Bank Holidays : सितंबर के बचे हुए दिनों में बैंक 5 दिन बंद रहेंगे. इस महीने में बैंकों में कुल 13 दिन का अवकाश रहेगा. इनमें से अब तक 8 छुट्टियां बीत चुकी हैं. अब इस महीने के बचे हुए दिनों में से देश के बैंकों में 5 दिन की छुट्टियां होंगी.
Bank Holidays : सितंबर का आधा महीना बीतने जा रहा है. इस महीने में बैंकों में कुल 13 दिन का अवकाश रहेगा. इनमें से अब तक 8 छुट्टियां बीत चुकी हैं. अब इस महीने के बचे हुए दिनों में से देश के बैंकों में 5 दिन की छुट्टियां होंगी. इसलिए अगर आपको भी आने वाले दिनों में किसी जरूरी काम से बैंक जाना है तो बैंक की छुट्टी की जानकारी जरूर लें.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) प्रत्येक कैलेंडर वर्ष में बैंक छुट्टियों की सूची जारी करता है. यहां यह जानना जरूरी है कि कई छुट्टियां राष्ट्रीय स्तर की होती हैं. उस दिन देश भर के बैंक बंद रहते हैं. वहीं, कुछ छुट्टियां स्थानीय या क्षेत्रीय होती हैं. उन दिनों केवल कुछ राज्यों में बैंक शाखाएं बंद रहती हैं. विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों के लिए छुट्टियों की सूची भी अलग है.
सेवाओं के ऑनलाइन होने से ज्यादा समस्या नहीं
वर्तमान में बैंकों की अधिकांश सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं. मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग ने ग्राहकों की कई समस्याओं को कम किया है. यही वजह है कि अब बैंक बंद होने पर भी पैसे ट्रांसफर करने समेत कई काम किए जा सकते हैं. लेकिन, अभी भी कुछ ऐसे काम हैं, जो बैंक शाखा में जाकर ही किए जाते हैं. इसलिए बैंक बंद होने पर कई ग्राहकों के कुछ जरूरी काम अटक जाते हैं. इसलिए प्रत्येक बैंक ग्राहक को बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी लेते रहना चाहिए ताकि यदि उसके पास कोई महत्वपूर्ण बैंकिंग कार्य है तो वह छुट्टी के दिन से पहले उसका निपटान कर सकता है.
छुट्टियों की लिस्ट
- 18 सितंबर, 2022- रविवार को बैंक बंद रहेंगे.
- 21 सितंबर, 2022 – श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के अवसर पर तिरुवनंतपुरम, कोच्चि में बैंक बंद रहेंगे.
- 24 सितंबर, 2022- चौथे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 25 सितंबर, 2022 – रविवार को साप्ताहिक अवकाश.
- 26 सितंबर, 2022- नवरात्र की स्थापना पर जयपुर और इंफाल में बैंक अवकाश रहेगा.