iPhone 14 Price In India: कैलिफॉर्निया के Apple Park में आयोजित एप्पल के सालाना इवेंट में iPhone 14 सीरीज के फोन, Apple Watch Series 8 और नए एयरपॉड्स लॉन्च किये गए.
iPhone 14 Price In India: कैलिफॉर्निया के Apple Park में आयोजित एप्पल के सालाना इवेंट में iPhone 14 सीरीज के फोन, Apple Watch Series 8 और नए एयरपॉड्स लॉन्च किये गए. कंपनी ने iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में कई अपडेटेड फीचर्स दिये हैं. हालांकि iPhone 14 सीरीज के फोन से सिम स्लॉट हटा दिया गया है. फिलहाल सिम स्लॉट सिर्फ अमेरिकी मॉडल के लिए हटाया गया है. आने वाले दिनों में भारतीय मॉडल्स में सिम स्लॉट दिया जा सकता है. iPhone 14 सिर्फ ई सिम पर ही काम करेगा.Also Read – Apple ने iPhone 14 सीरीज ही नहीं बल्कि 3 स्मार्टवॉच और एयरपॉड प्रो-2 भी किया लॉन्च, दिए गए ये जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत
Also
कनाडा और अमेरिका में iPhone 14 और iPhone 14 Plus नवंबर से मिलना शुरू हो जाएगा. iPhone 14 की शुरुआती कीमत 799 अमेरिकी डॉलर (iPhone 14 Price) होगी, वहीं, iPhone 14 Plus की कीमत 899 (iPhone 14 Plus Price)) डॉलर रखी गई है. 9 सितंबर से iPhone 14 की प्री-बुकिंग (iPhone 14 Booking Date) शुरू हो जाएगी. Also
आईफोन 14 को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इनमें मिडनाइट, स्टारलाइट, पर्पल, ब्लू और प्रोडक्ट रेड शामिल हैं.
सैटेलाइट फीचर से होगा लैस
iPhone 14 सैटेलाइट फीचर से लैस होगा. जिन जगहों पर मोबाइल टावर नहीं हैं वहां यह फीचर काम आएगा. इसे खास तौर पर रिमोट एरिया और इमरजेंसी सिचुएशन के लिए लाया गया है. सैटेलाइट फीचर फिलहाल अमेरिका और कनाडा के लिए है.
iPhone 14 और iPhone 14 Plus के अलावा कंपनी ने iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max को भी लॉन्च किया है. आईफोन 14 प्रो की शुरुआती कीमत (iPhone 14 Pro price) 999 डॉलर और आईफोन 14 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत (iPhone 14 Pro Max price) 1099 डॉलर है. इन दोनों आईफोन में 1TB तक की स्टोरेज के ऑप्शन दिए गए हैं.