KhabriBaba
Life Style

Apple ने iPhone 14 सीरीज ही नहीं बल्कि 3 स्मार्टवॉच और एयरपॉड प्रो-2 भी किया लॉन्च, दिए गए ये जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत

Reading Time: 4 minutes

कुछ साल पहले तक एपल के आईफोन की ही चर्चा होती थी लेकिन बीते कुछ सालों में एपल ने जबसे स्मार्टवॉच और एयरपॉड लॉन्च किया करना शुरू किया है तब से अब एपल ने स्मार्टवॉच, एयरपॉड और टैब सेगमेंट में कई जेनरेशन लॉन्च कर दिए. बीते दिन Apple ने…

Apple ने iPhone 14 सीरीज ही नहीं बल्कि 3 स्मार्टवॉच और एयरपॉड प्रो-2 भी किया लॉन्च, दिए गए ये जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत
फोटो क्रेडिट: apple

एपल (Apple) ने 7 सितंबर को आईफोन 14 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. इसके साथ ही एपल ने स्मार्टवॉच सीरीज (Watch Series 8) को भी लॉन्च कर दिया है. एपल ने नई सीरीज में तीन स्मार्टवॉच Apple Watch Series 8, Apple Watch SE, Apple Watch Ultra लॉन्च की है. कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच के जीपीएस मॉडल की शुरुआती कीमत 29,900 रुपये से शुरू है. वॉच सीरीज 8 की कीमत 45,900 रुपये से शुरू है. वॉच अल्ट्रा की कीमत 89,900 रुपये से शुरू है. इन स्मार्ट वॉच को एपल ने प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इनकी सेल 16 सितंबर से शुरू होगी.

नई स्मार्टवॉच के साथ ही एपल ने नए एयरपॉड्स प्रो 2 (AirPods Pro 2) को भी लॉन्च कर दिया है. एयरपॉड्स प्रो 2 की कीमत 26,900 रुपये रखी गई है. इनका प्री-ऑर्डर 9 सितंबर से शुरू होगा और सेल के लिए ये 23 सितंबर से उपलब्ध होंगे. 

Apple Watch Series 8

एपल वॉच सीरीज 8 काफी हद तक वॉच सीरीज 7 जैसी दिखती है. हालांकि इसमें कुछ फीचर नए हैं. इसमें आपको बिल्ट-इन टेंप्रेचर सेंसर के साथ हेल्थ ट्रैकिंग का फीचर दिया गया है. इसमें अडवांस क्रैश डिटेक्शन नाम का एक नया सेफ्टी फीचर दिया गया है जो कार, बाइक के दुर्घटना और क्रैश होने की स्थिति में अथॉरिटी को अलर्ट भेजने का काम करेगा. इससे पीड़ित को समय रहते मदद मिल पाएगी. ये फीचर 3-ऐक्सिस सेंसर और नए ऐक्सेलरोमीटर की मदद से काम करता है. स्मार्ट वॉच में दी गई बैटरी फुल चार्ज होने पर 18 घंटे तक चलेगी. 

Apple Watch Ultra

एपल की ये वॉच टाइटेनियम बॉडी के साथ आती है. स्मार्टवॉच की बड़ी स्क्रीन के लिए इसमें नया वेफाइंडर वॉच फेस दिया गया है. इस वॉच में एपल ने नया एक्शन बटन दिया है. इसकी मदद से वॉच में अलग-अलग फंक्शन को ऐक्टिवेट किया जा सकता है. इस वॉच में दी गई बैटरी के बारे में एपल का कहना है कि इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 36 घंटे तक चल जाती है. यदि इसे लो-पावर सेटिंग में इस्तेमाल किया जाए तो इसकी बैटरी 60 घंटे तक का बैकअप देती है. इस वॉच की GPS ऐक्युरेसी भी काफी सटीक है.

Apple Watch SE

एपल वॉच SE पिछली एपल वॉच SE का अप्रेडेड वर्जन है. इसमें भी क्रैश डिटेक्शन फीचर जोड़ा गया है. नई एपल वॉच SE में S8 चिपसेट दिया गया है जिसके चलते ये वॉच पिछले वेरिएंट से 20 पर्सेंट ज्यादा फास्ट काम करती है. नई ऐपल वॉच SE सिल्वर, मिडनाइट और स्टारलिट कलर में आती है. इसमें आपको रेटिना OLED डिस्प्ले, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, इमर्जेंसी SOS, फॉल डिटेक्शन और 50 मीटर तक का वॉटर रजिस्टेंस भी दे रही है.

इन सभी वॉच को आप कई अलग-अलग केस मैटेरियल और स्ट्रैप टाइप के साथ खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको उसका अलग चार्ज देना होगा.

AirPods Pro 2nd Generation

कंपनी के नए एयरपॉड्स लेटेस्ट H2 चिपसेट से लैस हैं. ये चिपसेट एयर पॉड्स की ऑडियो क्वॉलिटी को बेहतरीन बनाते हैं. इनमें बेहतरीन माइक्रोफोन्स और पहले से बेहतर नॉइज कैंसलेशन सिस्टम दिया गया है. इनमें दिया गया अडैप्टिव ट्रांसपेरेंसी फीचर रियल टाइम में तेज आवाज को काफी कम कर देता है. नए टच कंट्रोल्स से म्यूजिक प्लेबैक और कॉलिंग का एक्सपीरियंस भी पहले से काफी अच्छा है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये सिंगल चार्ज पर ये एयरपॉड्स 6 घंटे तक चल जाते हैं. चार्जिंग केस के साथ इनका बैकअप 30 घंटे तक का हो जाता है.

Related posts

iPhone 14 Pro launched: इंतजार खत्म, लॉन्च हुई iPhone 14 सीरीज, कीमत 79,900 से शुरू, जानें कब शुरू होगी प्री बुकिंग

Pooja Wanshi

Google ला रहा Pixel 7 सीरीज और Pixel Watch, लोगों ने कहा दिल थाम रखा है, जल्दी पर्दा हटाओ

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More