KhabriBaba
India

AAP vs BJP: केजरीवाल सरकार की बर्खास्तगी की मांग करेंगे बीजेपी विधायक, राष्ट्रपति मुर्मू से करेंगे मुलाकात

Reading Time: 2 minutes

AAP vs BJP: दिल्ली सरकार की नई शराब नीति (Delhi Liquor Policy Row) को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में चल रही सियासी जंग (AAP vs BJP) अब राष्ट्रपति की दहलीज पर पहुंच चुकी है.

AAP vs BJP: केजरीवाल सरकार की बर्खास्तगी की मांग करेंगे बीजेपी विधायक, राष्ट्रपति मुर्मू से करेंगे मुलाकात
अरविंद केजरीवाल

AAP vs BJP: दिल्ली सरकार की नई शराब नीति (Delhi Liquor Policy Row) को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में चल रही सियासी जंग (AAP vs BJP) अब राष्ट्रपति की दहलीज पर पहुंच चुकी है. बीजेपी के विधायक आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से मिलेंगे और केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) मंत्रियों के खिलाफ करप्शन के आरोपों सहित कई मुद्दों को लेकर AAP की सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक मुर्मू को एक ज्ञापन सौंपेंगे.

पिछले हफ्ते एक बयान में, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़़ी (Ramveer Singh Bidhuri) ने कहा था कि आप ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना (LG VK Saxena) के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा, “उपराज्यपाल के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल के साथ-साथ उन्हें भेजी गई फाइल पर मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर भी नहीं हैं. कैबिनेट की बैठक के बाद उन्हें कैबिनेट नोट भेजे जाते हैं. इन सभी अवैध गतिविधियों को देखते हुए इस सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए.”

BJP भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर आप सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को बर्खास्त करने की मांग कर रही है. आप ने दावा किया है कि BJP ने उसके विधायकों को अपने पाले में करने का प्रयास किया, लेकिन उसके कोशिशों को विफल कर दिया गया क्योंकि उनकी एक एक ‘ईमानदार’ पार्टी है. वहीं, AAP के इस दावे पर BJP आरोपों की जांच की मांग कर रही है. 

Related posts

Parliament ready for first-of-its-kind monsoon session

Devender Mahto

China ‘illegally acquired Indian territories…’: MEA hits back on Kashmir

Devender Mahto

Protest erupts against Shaheen Bagh sit-in

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More