KhabriBaba
Business

होंडा लॉन्च करने वाली है 10 से अधिक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, दमदार बैटरी के साथ, दिखेगी जबरदस्त डिजाइन

Reading Time: 3 minutes

होंडा अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों में सॉलिड स्टेट बैटरी का इस्तेमाल करेगी.

होंडा लॉन्च करने वाली है 10 से अधिक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, दमदार बैटरी के साथ, दिखेगी जबरदस्त डिजाइन
होंडा इलेक्ट्रिक बाइक लेकर आ रहा है. (फोटो – राइडिंंग असिस्ट )

होंडा मोटर कंपनी अगले तीन वर्षों में वैश्विक स्तर पर दस से अधिक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है. मंगलवार को जापानी ऑटो प्रमुख ने दावा किया. ऑटोमेकर ने दावा किया कि इसका उद्देश्य 2040 तक मोटरसाइकिलों के लिए कार्बन तटस्थता हासिल करने के प्रयास में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की बिक्री में तेजी लाना है.

वैश्विक बाजार पर हावी होने वाली मोटरसाइकिल की दिग्गज कंपनी को इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में शिफ्ट करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. विकासशील देशों में मोटरसाइकिलें बेतहाशा लोकप्रिय हैं, जहां उपभोक्ता मूल्य के प्रति संवेदनशील हैं. होंडा का दावा है कि इलेक्ट्रिक में बदलाव का मतलब है कि वाहन भारी हो जाएंगे और कीमतों में काफी वृद्धि होगी. कीमतों में वृद्धि इसके लिये उन बाजारों में प्रवेश को मुश्किल बना सकती है, जो विकासशील है और जहां के यूजर्स सस्ती बाइक्स को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. 

होंडा ने यह भी कहा कि उसका लक्ष्य अगले पांच वर्षों के भीतर हर साल दस लाख इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बेचने का है. ऑटोमेकर की योजना 2030 तक हर साल 3.5 मिलियन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बेचने की भी है, जो कि इसकी कुल बिक्री का लगभग 15 प्रतिशत है. 

अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए, होंडा मोटर कंपनी वर्तमान में सॉलिड-स्टेट बैटरी विकसित कर रही है, जिसका उपयोग उसकी सभी ई-मोटरबाइकों में किया जाएगा. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सॉलिड-स्टेट बैटरी नियमित लिथियम-आयन बैटरी की तुलना में बेहतर दक्षता और अधिक ऊर्जा घनत्व के लिए जानी जाती है.

होंडा जहां इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के उत्पादन और बिक्री को बढ़ाने का लक्ष्य बना रही है, वहीं उसने कहा कि वह आंतरिक कंबशन इंजनों के उत्पादन को समाप्त नहीं करेगी. इसका मतलब है कि आंतरिक दहन इंजन से चलने वाली मोटरसाइकिलें भी कारोबार में बनी रहेंगी. हालांकि, होंडा का दावा है कि वह आईसी इंजनों से उत्सर्जन को कम करने और पेट्रोल-इथेनॉल मिश्रणों जैसे कार्बन-तटस्थ ईंधन के साथ संगत मॉडल पेश करने पर काम कर रही है.

भारत में, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर कंपनी जैसे पुराने दोपहिया निर्माता पहले ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर चुके हैं. हालांकि, दो प्रमुख कंपनियां, हीरो मोटोकॉर्प और होंडा ने अभी तक अपने संबंधित उत्पादों के साथ इस क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया है.

Related posts

Crypto Turmoil Latest: Nuri Files for Insolvency while CoinFlex Files for Restructuring

Pooja Wanshi

Jeff Bezos announces donation of $10 Billlion to combat climate change

Devender Mahto

Tax refund worth Rs 62361 crore issued to 2044 lakh taxpayers during April to June

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More