KhabriBaba
India

हवा से बातें कर रही थी साइरस मिस्त्री की कार, मात्र 9 मिनट में 20 KM का सफर किया था पूरा; नहीं पहनी थी सीट बेल्ट- पुलिस

Reading Time: 2 minutes

Cyrus Mistry death : साइरस मिस्त्री की कल सड़क हादसे में मौत हो गई थी. शुरुआती जांच के अनुसार टाटा संस के पूर्व चेयरमैन मिस्त्री और उनके एक सह-यात्री ने सीट बेल्ट नहीं बांधी हुई थी, साथ ही गाड़ी बेहद तेज रफ्तार में चल रही थी.

हवा से बातें कर रही थी साइरस मिस्त्री की कार, मात्र 9 मिनट में 20 KM का सफर किया था पूरा; नहीं पहनी थी सीट बेल्ट- पुलिस
Wreckage of the Mercedes car in which businessman and former Tata Sons chairman Cyrus Mistry was travelling when it met with an accident in Palghar.

Cyrus Mistry death : साइरस मिस्त्री की कल सड़क हादसे में मौत हो गई थी. शुरुआती जांच के अनुसार टाटा संस के पूर्व चेयरमैन मिस्त्री और उनके एक सह-यात्री ने सीट बेल्ट नहीं बांधी हुई थी, साथ ही गाड़ी बेहद तेज रफ्तार में चल रही थी. हवा से बाते करती कार चला रहे ड्राईवर के एक गलत फैसले के कारण दुर्घटना हुई, एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. लग्जरी कार की रफ्तार खासी तेज थी. इसने पालघर जिले में चरोटी जांच चौकी को पार करने के बाद केवल नौ मिनट में 20 किमी की दूरी तय की.

यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब मिस्त्री की लग्जरी कार मुंबई से सटे पालघर जिले में सूर्या नदी पर बने पुल पर एक ‘डिवाइडर’ से टकरा गई. उस समय मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. इस हादसे में मिस्त्री और जहांगीर पंडोले नामक एक शख्स की मौत हो गई, वहीं गायनेकोलॉजिस्ट अनाहिता पंडोले (55) और उनके पति डेरियस पंडोले (60) हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए है. जहांगीर के भाई डेरियस टाटा समूह के पूर्व स्वतंत्र निदेशक थे, जिन्होंने चेयरमैन पद से मिस्त्री को हटाए जाने का विरोध किया था. कार अनाहिता पंडोले चला रही थीं.

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, तेज रफ्तार और गलत फैसले के कारण कार दुर्घटना हुई, हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोगों ने सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी. उन्होंने कहा कि चरोटी जांच चौकी पर लगे CCTV कैमरों के फुटेज देखने पर पालघर पुलिस ने पाया कि कार दोपहर करीब 2.21 बजे चौकी से गुजरी थी और दुर्घटना (मुंबई की दिशा में) 20 किलोमीटर आगे (ढाई बजे) हुई. 

Related posts

Pilot camp gets 4-day breather from Speaker’s action

Devender Mahto

‘Nepal thinks China can give them something’

Devender Mahto

Rajnath unveils new Defence Acquisition Procedure

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More