KhabriBaba
Cars

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ने शुरू किया सेडान कार ‘वर्टस’ का एक्सपोर्ट, किआ ने भी मचाई धूम

Reading Time: 3 minutes

स्कोडा के अलावा भारत से कार निर्यात करने के मामले में किआ कंपनी को भी शानदार सफलता मिली है. हाल ही में किआ इंडिया ने विदेशी बाजारों में..

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ने शुरू किया सेडान कार ‘वर्टस’ का एक्सपोर्ट, किआ ने भी मचाई धूम
प्रतीकात्मक फोटो

वाहन विनिर्माता स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ने अपनी मध्यम आकार की सेडान ‘वर्टस’ का भारत से निर्यात शुरू कर दिया है. वाहन कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी और बताया कि इसी के साथ उसने भारत से निर्यात किए जाने वाले अपने वाहनों के पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. कंपनी के अनुसार, निर्यात के पहले चरण में भारत से मैक्सिको के लिए 3,000 से अधिक वाहन भेजे जा रहे हैं.

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ने वर्ष 2011 में भारत से निर्यात शुरू किया और सबसे पहले दक्षिण अफ्रीकी बाजार के लिए भारत में बनी ‘वेंटो’ की 6,256 इकाइयों का निर्यात किया था. 

कंपनी ने जून 2022 तक भारत से कई बाजारों में 550,000 से अधिक कारों का निर्यात किया है जिसमें मैक्सिको सबसे बड़ा बाजार है. स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) दरअसल फॉक्सवैगन समूह के पांच ब्रांड- स्कोडा, फॉक्सवैगन, ऑडी, पोर्श और लेम्बोर्गिनी के भारतीय परिचालन का प्रबंधन करती है. 

किआ का भी शानदार एक्सपोर्ट

स्कोडा के अलावा भारत से कार निर्यात करने के मामले में किआ कंपनी को भी शानदार सफलता मिली है. हाल ही में किआ इंडिया ने विदेशी बाजारों में कार एक्सपोर्ट के मामले में नया मुकाम हासिल किया है. कंपनी ने 1.5 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है.

किआ इंडिया भारत में यूटिलिटी व्हीकल (UV) का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर बनी हुई है. किआ ने बीते 3 सालों में कुल 95 देशों में 150,395 यूनिट्स कारों को शिप किया है.

किआ इंडिया भारत से अलग-अलग लगभग 95 देशों में अपनी तीन गाड़ियों को एक्सपोर्ट करती है. इसमें किआ सेल्टोस, सोनेट और कारेंस जैसे मॉडल शामिल हैं.

किआ भारत के प्लांट में तैयार अपनी सेल्टॉस, सोनेट और कारेंस कारों को मिडल-ईस्ट, अफ्रीका, मध्य और दक्षिण अमेरिका, मैक्सिको और एशिया प्रशांत में एक्सपोर्ट करती है. बता दें कि कंपनी ने सितंबर 2019 में गाड़ियों का एक्सपोर्ट शुरू किया था.

भारत में किआ कुल 5 मॉडल्स किआ सोनेट (Kia Sonet), किआ सेल्टॉस (Kia Seltos), किआ कार्निवाल (kia carnival), किआ कैरेंस (kia carens) और Kia EV6 की बिक्री करती है.

अगस्त 2022 में कंपनी ने अपना सबसे ज्यादा मासिक एक्सपोर्ट दर्ज किया, और कुल 8,174 यूनिट्स एक्सपोर्ट की है. किआ सेल्टोस कंपनी की सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली कार रही है और कुल निर्यात में इस गाड़ी का 72 फीसदी योगदान रहा. इसके बाद दूसरे नंबर पर सोनेट और फिर कैरेंस रही हैं. कंपनी ने 2022 के पहले आठ महीनों में 54,153 यूनिट्स को शिप किया, जिससे यह साल की सबसे बड़ी यूटिलिटी व्हीकल (UV) निर्यातक बन गई है.

Related posts

40 लाख यूनिट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकती है पर्सनल कार की बिक्री, वेटिंग में चल रहे हैं 7.5 लाख वाहनों के ऑर्डर

Pooja Wanshi

सेकंड हैंड कार बाजार 2026-27 तक सालाना 19.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा : रिपोर्ट

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More