KhabriBaba
Bollywood

‘सलमान खान को बोलेंगे निकाह करवा दो’, राखी सावंत ब्वॉयफ्रेंड के साथ बिग बॉस में करेंगी शादी?

Reading Time: 2 minutes

सलमान खान के बिग बॉस 16 के प्रोमो के सुर्खियों में आने के बाद राखी सावंत के बारे में कई बातें सामने आ रही हैं.

'सलमान खान को बोलेंगे निकाह करवा दो', राखी सावंत ब्वॉयफ्रेंड के साथ बिग बॉस में करेंगी शादी?
Rakhi’s confession about participating in Bigg Boss 16 and marrying her beau Adil on show

 Rakhi Sawant Marry With Adil Khan Durrani: राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में उन्हें एंटरटेनर का खिताब मिल चुका है. आजकल वे अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ हर जगह नज़र आती हैं. हाल ही में राखी और उनका गाना भी रिलीज़ हुआ है जिसका नाम है ‘तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं’. गाने के लॉन्च पर राखी ने खुलकर मीडिया से बात की कि अब उन्होंने अपने लिए आगे के बारे में क्या सोचा है. खासकर तब जब बिग बॉस 16 का प्रोमो भी सामने आ गया है.

राखी से ये भी सवाल किया गया कि क्या वो आदिल खान दुर्रानी के साथ झलक दिखला जा या नच बलिए जैसे डांस रियलिटी शो में भाग लेने के लिए तैयार हैं, राखी सावंत ने कहा, “आदिल मेरा प्यार है, मेरी जिंदगी है, मेरी सांस है, मेरा डीएनए है, मेरा कलेजा है. koimoi को दिए इंटरव्यू में राखी ने कहा कि आदिल मेरे लिए सब कुछ है. इसलिए, मैं उनके साथ नच बलिए, झलक करना पसंद करूंगी. राखी ने ये भी कहा कि उन्होंने कहा, “मैं बिग बॉस सहित सभी रियलिटी शो (उनके साथ) करना चाहती हूं.” 

Related posts

PIX: Surbhi Jyoti falls in love with Paris and Switzerland

Devender Mahto

PIX: Shriya Saran’s South American holiday

Devender Mahto

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट का दर्द, चाचा साड़ी पहनाकर करते थे रेप…मैंने भी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए…

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More