भारत की टीम को टी20 विश्व कप 2022 में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. हार्दिक पांड्या और हर्षल पटेल की विश्व कप टीम में वापसी हुई है.
आगामी टी20 विश्व कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने के एक दिन बाद आज क्रिकेट के इस महाकुंभी के लिए भारत की नई जर्सी भी लांच कर दी गई है. कप्तान रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ रहे हैं. टी20 विश्व कप की शुरुआत अगले महीने के मध्य से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है. भारत को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. भारत के ग्रुप में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश सहित दो अन्य टीमों को जगह दी गई है. यह दोनों अन्य टीम क्वालीफायर के माध्यम से ग्रुप में प्रवेश करेंगी. यहां ये बता दें कि वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी टीमें भी क्वालीफायर खेल रही हैं. ऐसे में इस बार मुकाबला पहले से भी अधिक कड़ा होने वाला है.
बीसीसीआई ने मंगलवार को एक वीडियो अपने अधिकारिक सोशल मीडिया पेज से शेयर किया. इस वीडियो की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा कर रहे हैं. इसके बाद श्रेयस अय्यर की एंट्री होती है जो विश्व कप टीम में स्टैंड-बॉय खिलाड़ी हैं. अंत में हार्दिक पांड्या वीडियो में नजर आते हैं. हार्दिक से भारत को बल्ले और गेंद दोनों ही डिपार्टमेंट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद भारत को टी20 विश्व कप 2022 से पहले 20 सितंबर से अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है. कंगारुओं के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद रोहित शर्मा की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी अपने घर पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.