KhabriBaba
Travel

ये देश घूमने के लिए आपकी जेब में चाहिये 1 लाख रुपये, हर कोई एक बार जरूर जाना चाहता है यहां

Reading Time: 3 minutes

हर किसी का सपना होता है कि वो एक बार विदेश जरूर घूम ले. विदेशों में भी उन देशों की सैर जरूर कर आये, जिनकी खूबसूरती के बारे में दुनिया बात करती है. वैसे भी विदेशी की नाइटलाइफ बेहद रौनक भरी होती है और वहां के रेस्टोरेंट से लेकर मॉल तक सबकुछ देखने लायक होते हैं.

ये देश घूमने के लिए आपकी जेब में चाहिये 1 लाख रुपये, हर कोई एक बार जरूर जाना चाहता है यहां

हर किसी का सपना होता है कि वो एक बार विदेश जरूर घूम ले. विदेशों में भी उन देशों की सैर जरूर कर आये, जिनकी खूबसूरती के बारे में दुनिया बात करती है. वैसे भी विदेशी की नाइटलाइफ बेहद रौनक भरी होती है और वहां के रेस्टोरेंट से लेकर मॉल तक सबकुछ देखने लायक होते हैं. जब भी विदेश घूमने की बात आती है, तो सबसे पहले हमारे जेहन में बजट ही घूमता है, क्योंकि भारत से बाहर जाने का मतलब है कि लाखों रुपये खर्च करना. ऐसे में कई बार दिल में विदेश घूमने की इच्छा तो होती है, पर बजट की वजह से इसे मारना पड़ता है. ऐसे में अगर आपके पास 1 लाख रुपये हैं और विदेश घूमने की ख्वाहिश है, तो हम आपको यहां बता रहे हैं कि इस बजट में आप कहां-कहां घूम सकते हैं.

कंबोडिया

अगर आपकी जेब में 1 लाख रुपये है, तो आप कंबोडिया जा सकते हैं. इतने बजट में आप इस खूबसूरत देश को आसानी से घूम सकते हैं और यहां की सैर कर सकते हैं. यहां की खूबसूरती, वास्तुकला और इतिहास से परिचित हो सकते हैं. यहां के पांच सितारा होटल में रह सकते हैं और आकर्षक पर्यटक स्थलों को देख सकते हैं. बस इसके लिए आपकी जेब में 1 लाख रुपये से ज्यादा पैसे होने चाहिए, ताकि कंबोडिया के दर्शन कर सकें. 

हांगकांग

हांगकांग घूमना कौन नहीं चाहता है. हांगकांग अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां आप थीम पार्क, म्यूजियम, गगनचुंबी इमारतों, शॉपिंग और व्यंजनों का मजा ले सकते हैं.  अगर आपकी जेब में 1 लाख रुपये हैं, तो आप हांगकांग घूम सकते हैं. यहां जाने के लिए आपको वीजा के लिए कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ता है.  आप ऑनलाइन प्री-अराइवल रजिस्ट्रेशन पूरा करने पर 14 दिन वीजा-मुक्त बिता सकते हैं. 

इंडोनेशिया

भारत से सबसे ज्यादा टूरिस्ट इंडोनेशिया जाते हैं. अगर आपकी जेब में 1 लाख रुपये हैं तो आप यहां की सैर का मजा ले सकते हैं. यहां आप बाली जा सकते हैं, जहां सबसे अधिक लोग जाते हैं और यहां की रंगीन दुनिया और नजारों का आनंद लेते हैं.  यहां जाकर आप वीजा शुल्क पर भी बजत करते हैं.

Related posts

इस जगह को कहते हैं ‘लाशों का मैदान’, पूरे साल बर्फ से ढंका रहता है हिल स्टेशन

Pooja Wanshi

दिल्ली से 300 किमी दूर है उत्तराखंड की यह ‘ऑफबीट डेस्टिनेशन’, इस बार नैनीताल छोड़ ‘मर्चुला’ घूम आइये

Pooja Wanshi

उत्तराखंड और हिमाचल छोड़िये ट्रैकिंग के लिए इन जगहों पर जाइये, यहां की खूबसूरती देख थकान हो जाएगी छू मंतर

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More