MP Madrasa Survey: उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में मदरसों का सर्वे किया जा रहा है. राज्य की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने जी मीडिया से कहा कि मदरसा बोर्ड और शिक्षा विभाग की अनुमति के बिना चल रहे मदरसों पर कार्रवाई की जाएगी.
MP Madrasa Survey: उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में मदरसों का सर्वे किया जा रहा है. राज्य की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने जी मीडिया से कहा कि मदरसा बोर्ड और शिक्षा विभाग की अनुमति के बिना चल रहे मदरसों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन मदरसों को मदरसा बोर्ड या शिक्षा विभाग से मंजूरी नहीं मिली है ऐसे अवैध मदरसे तत्काल बंद होंगे. गैरकानूनी चल रहे मदरसे सील कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बिना अनुमति के मदरसों को अब नहीं चलने दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, एमपी में मदरसों की जांच शुरू कर दी गई है. इससे पहले मदरसों की जांच की मांग की जा रही थी.
अभी हाल में ही पूर्व मंत्री व सीनियर बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने कहा था कि प्रदेश में मदरसों का सर्वे होना चाहिए. मदरसों पर पैनी नजर रखना जरुरी है. उन्होंने कहा कि मदरसों को लेकर किसी की दादागीरि नहीं चलेगी. वहीं, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मदरसों में देश विरोधी गतिविधियां हुई तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. अवैध चल रहे मदरसों को तोड़ा जाना चाहिए.
इससे पहले यूपी में मदरसों का सर्वे शुरू किय गया था. जमीयत उलमा-ए-हिंद ने ‘‘हर कीमत पर’’ मदरसों का बचाव करने की बात करते हुए मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में मदरसों का सर्वेक्षण करने का राज्य सरकार का कदम इस शिक्षा प्रणाली को कम महत्व का बताने की एक ‘‘दुर्भावनापूर्ण कोशिश’’ है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने राज्य सरकार के फैसले के प्रभावों का आकलन करने के लिए मदरसा शिक्षकों की एक बैठक के बाद एक ‘हेल्पलाइन नंबर’ की घोषणा की, ताकि ‘‘किसी समस्या’’ का सामना करने पर मदरसे इस पर संपर्क कर सकें.