KhabriBaba
Bollywood

भोजपुरी के उभरते सितारे जय यादव की फिल्म ‘बाबुल की गलियां’ इस दिन होगी रिलीज़, गढ़ी जाएगी नई कहानी

Reading Time: 2 minutes

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री लगातार बड़ी हो रही है, यही वजह है कि अब यहां एक से बढ़ कर एक टैलेंट यहाँ अपनी प्रतिभा से अपना लोहा मनवा रहे हैं.

भोजपुरी के उभरते सितारे जय यादव की फिल्म ‘बाबुल की गलियां’ इस दिन होगी रिलीज़, गढ़ी जाएगी नई कहानी
Bhojpuri star, Jai Yadav

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री लगातार बड़ी हो रही है, यही वजह है कि अब यहाँ एक से बढ़ कर एक टैलेंट यहाँ अपनी प्रतिभा से अपना लोहा मनवा रहे हैं. ऐसे एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं जय यादव, जिनकी फिल्म ‘बाबुल की गलियाँ’ दीपावली में सिनेमाघरों को हिट करेगी. इस फिल्म में जय यादव को भोजपुरी के सबसे प्रामिसिंग एक्टर अवधेश मिश्रा, भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी, देव सिंह, प्रकाश जैश जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. इससे वे बेहद उत्साहित हैं. जय यादव कहते हैं कि फिल्म ‘बाबुल की गलियाँ’ के शानदार फिल्म है. मैं खुद को खुशनसीब समझता हूँ कि मुझे फिल्म में काम करने का मौका मिला. फिल्म में रौशनी सिंह भी हैं.

जय यादव ने कहा कि हम अवधेश मिश्रा और रानी चटर्जी जैसे कलाकारों की फिल्म देख कर आगे बढ़े हैं. मुझे अंदाजा नहीं था कि एक दिन हम सभी लोग एक ही छाते के नीचे सिनेमा का एक अद्भुत रैनोबो बनाएंगे. लेकिन मुझे ये मौका मिला है, इसके लिए मैं फिल्म के निर्माता संजीव बोहरपी और निर्देशक राम गोपाल सैनी का शुक्रगुजार हूँ. उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म का ट्रेलर एस आर के म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज हो चुका है, जहां दर्शकों का अद्भुत स्नेह मिला है. दर्शकों ने मेरे किरदार को भी सराहा है. इस बात कई लोगों ने हमें फिल्म के लिए बधाई भी दी. मैं बस अब अपने दर्शकों और शुभचिंतकों से यही कहना चाहूँगा कि कि मेरी फिल्म ‘बाबुल की गलियाँ’ जब भी रिलीज हो, आप सभी जरूर सिनेमाघरों में जाकर देखें.

jai yadav

Related posts

Ek Villain Returns Box Office Collection: फ्लॉप हुआ ‘विलेन’, जॉन अब्राहम की फिल्म का बुरा हाल, बजट निकाल पाना मुश्किल

Pooja Wanshi

All about One Day: Justice Delivered

Devender Mahto

‘My father is my first hero’

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More