BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV को सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे राइट-हैंड-ड्राइव बाजारों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है…
भारत में इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में मुकाबला बढ़ता जा रहा है. हालांकि इससे आम लोगों को बड़ा फायदा ये मिलेगा कि उन्हें इलेक्ट्रिक कार के एक से बढ़कर एक ऑप्शन मिलेंगे. अभी भारत में इलेक्ट्रिक कार में टाटा, एमजी, हुंडई की ही ज्यादा चर्चा है. अब चीनी कंपनी BYD भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है. BYD अपनी न्यू ई-कार Atto 3 को 11 अक्टूबर को लॉन्च करेगी.
इस कार की कीमत 25 से 35 लाख रुपए के बीच होने की बात कही जा रही है. इसका सीधा मुकाबला MG ZS EV और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगा.
आपको बता दें कि BYD की कारों को टेस्ला का कॉम्पिटिटर माना जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस SUV को टेस्ला जैसे प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है.
आपको बता दें कि BYD भारतीय बाजार में 2007 से काम कर रही है. 2016 से BYD ने इलेक्ट्रिक बस मैन्युफैक्चरर ओलेक्ट्रा (Olectra) को बैटरी और बस चेसिस की आपूर्ति शुरू कर दी थी. 2021 में कंपनी ने e6 इलेक्ट्रिक MPV लॉन्च की थी. इसकी रेंज 520km और शुरूआती कीमत 29.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.
BYD Atto 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
BYD Atto 3 को दो अलग बैटरी पैक के साथ बेचा जाता है. इसमें 49.92 या 60.48 kWh बैटरी पैक मिलता है. NEDC स्टैंडर्ड के अनुसार, 60.48 kWh बैटरी पैक के साथ इसकी रेंज 480km है. Atto 3 सिर्फ 7.3 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी अगले साल की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है.
कार ADAS, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और रियर क्रॉस ट्रैफिक ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी किट में फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और हिल डिसेंट कंट्रोल भी शामिल हैं.
आपको बता दें कि BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV को सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे राइट-हैंड-ड्राइव बाजारों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है.