KhabriBaba
India

भरतपुर में बीजेपी नेता कृपाल सिंह की गोली मारकर हत्या, वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार

Reading Time: 2 minutes

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में कुछ बदमाशों ने भाजपा नेता कृपाल सिंह जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास के सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी है

भरतपुर में बीजेपी नेता कृपाल सिंह की गोली मारकर हत्या, वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में कुछ बदमाशों ने भाजपा नेता कृपाल सिंह जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घटना रविवार देर रात की है. रात करीब 10.45 बजे भाजपा नेता जब अपनी कार से घर लौट रहे थे, उनकी कार को एक दर्जन से ज्यादा बाइक सवार बदमाशों ने घेर लिया और उन पर फायरिंग कर दी, जिससे उनकी उसी पल मौत हो गई. हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास के सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी है. स्थानीय सूत्रों ने हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. कृपाल सिंह के शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम किया जाएगा.

पुलिस के अनुसार, कृपाल सिंह पहले भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता थे. वह इस समय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में कार्यरत थे. सूचना मिलने पर कृपाल सिंह के दोस्त व परिजन मौके पर पहुंचे और आरबीएम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सांसद रंजीता कोली और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मीणा के अनुसार, मामले के सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है. परिजनों से बातचीत कर पुलिस संदिग्धों को हिरासत में सकती है. 

Related posts

Azhar, Saeed, Dawood declared terrorists under amended UAPA

Devender Mahto

Clashes erupt in UP’s Rampur against citizenship law

Devender Mahto

Pak gets backing only from China at UNSC meet: Report

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More