Ranbir- Alia Mahakal Darshan : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के महाकाल के दर्शन नहीं करने पर फिल्म के डायरेक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.
Ranbir- Alia Mahakal Darshan : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में उज्जैन महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे लेकिन भारी विरोध के बाद उन्हें वापस आना पड़ा. वे अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के लिए भगवान से आशीवार्द लेने वहां गए थे. फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. लेकिन 11 साल पहले दिए बीफ वाले बयान के कारण हिंदू संगठन के लोग अभिनेता से खफा थे. इसलिए फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी को सिर्फ मंदिर के अंदर जाने दिया गया. इस कंट्रोवर्सी पर अब अयान ने चुप्पी तोड़ी है. अयान ने कहा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर महाकालेश्वर मंदिर जाना चाहते थे, लेकिन नहीं जा पाए. उन्होंने कहा, “मुझे बुरा लग रहा था कि रणबीर और आलिया मेरे साथ महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए नहीं आ सके. फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज होने से पहले मैं महाकालेश्वर मंदिर गया था. और, मैंने मन में माना था कि मैं अपनी फिल्म की रिलीज से पहले यहां जरूर आऊंगा.
अयान मुखर्जी ने आगे कहा, “दोनों (रणबीर और आलिया) मेरे साथ आने के इच्छुक थे. लेकिन, जब हम वहां पहुंचे और इस बारे में सुना. वहां जो हुआ उससे मुझे बहुत बुरा लगा. और, फिर मैंने रणबीर और आलिया से कहा कि मुझे अकेले जाने दो. मैं वहां फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने गया था.”
अयान ने यह भी बताया कि वह नहीं चाहते थे कि आलिया भट्ट उनकी प्रेग्नेंसी के कारण उनके साथ आए, अयान ने कहा कि “मैं आलिया को इस हालत में वहां नहीं ले जाना चाहता था. मुझे अकेले वहां जाकर बहुत बुरा लगा. मंदिर में दर्शन करने के बाद ईमानदारी से मुझे लगा कि वे भी आ सकते थे.”
बता दें, दूसरी ओर, पुलिस ने बजरंग दल के एक प्रदर्शनकारी को हिरासत में ले लिया क्योंकि उसकी पुलिस के साथ झड़प हो गई थी. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर, 2022 को रिलीज होने वाली है.