क्या आप अपने काले पैरों के कारण परेशान हैं, तो बता दें कि अब परेशान होने की जरूरत है. यहां दिया काले पैरों की समस्या को दूर करने का उपाय आपके बेहद काम आ सकता है.
अक्सर लोगों को अपने काले पैरों के कारण शर्मिंदगी का सामना उठाना पड़ता है. वे अपने काले पैरों की समस्या को दूर करने के लिए ना जाने कौन-कौन से उपायों को अपनाते हैं लेकिन जब उससे फायदा नहीं होता तो वह हार मान जाते हैं. ऐसे में बता दें कि 1 घरेलू उपाय इस समस्या को दूर कर सकता है. जी हां, आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपने काले पैर की समस्या से कैसे राहत पा सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…
काले पैरों को कैसे साफ करें?
- काले पैरों की समस्या को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा, नमक, पानी और एलोवेरा जेल यह चारों आपके पास होने बेहद जरूरी है.
- अब आप एक बाल्टी लें और उसमें आधा बाल्टी पानी भरें. अब उसमें एलोवेरा जेल, बेकिंग सोडा और नमक को डालें.
- अब अपने पैरों को थोड़ी देर उस पानी में डाल कर रखें.
- अब अपने पैरों को रगड़ने के बाद अपने पैरों को बाल्टी से बाहर निकालें और साफ करें.
- अब अपने पैरों को तौलिये से अच्छे से पौंछकर साफ करें और उसके बाद मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें.
बता दें कि ये घरेलू नुस्खा न केवल काले पैरों की समस्या को दूर कर सकता है बल्कि यह डेड स्किन को भी निकालें में उपयोगी है. लेकिन बेकिंग सोडा के कारण आपके पैरों में रैशेज हो सकते हैं. ऐसे में ज्यादा देर अपने पैरों को इस पानी में डुबाकर ना रखें. इससे अलग यदि आपको इस नुस्खे से किसी भी प्रकार की समस्या हो या आपके पैरों में घाव हो तब भी इस पानी का इस्तेमाल ना करें वरना समस्या और बढ़ सकती है.