KhabriBaba
India

पैरों का कालापन कैसे दूर करें? नमक का ये एक उपाय काले पैरों को करेगा साफ

Reading Time: 2 minutes

क्या आप अपने काले पैरों के कारण परेशान हैं, तो बता दें कि अब परेशान होने की जरूरत है. यहां दिया काले पैरों की समस्या को दूर करने का उपाय आपके बेहद काम आ सकता है.

पैरों का कालापन कैसे दूर करें? नमक का ये एक उपाय काले पैरों को करेगा साफ

अक्सर लोगों को अपने काले पैरों के कारण शर्मिंदगी का सामना उठाना पड़ता है. वे अपने काले पैरों की समस्या को दूर करने के लिए ना जाने कौन-कौन से उपायों को अपनाते हैं लेकिन जब उससे फायदा नहीं होता तो वह हार मान जाते हैं. ऐसे में बता दें कि 1 घरेलू उपाय इस समस्या को दूर कर सकता है. जी हां, आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपने काले पैर की समस्या से कैसे राहत पा सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…

काले पैरों को कैसे साफ करें?

  1. काले पैरों की समस्या को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा, नमक, पानी और एलोवेरा जेल यह चारों आपके पास होने बेहद जरूरी है.
  2. अब आप एक बाल्टी लें और उसमें आधा बाल्टी पानी भरें. अब उसमें एलोवेरा जेल, बेकिंग सोडा और नमक को डालें.
  3. अब अपने पैरों को थोड़ी देर उस पानी में डाल कर रखें.
  4. अब अपने पैरों को रगड़ने के बाद अपने पैरों को बाल्टी से बाहर निकालें और साफ करें.
  5. अब अपने पैरों को तौलिये से अच्छे से पौंछकर साफ करें और उसके बाद मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें.

बता दें कि ये घरेलू नुस्खा न केवल काले पैरों की समस्या को दूर कर सकता है बल्कि यह डेड स्किन को भी निकालें में उपयोगी है. लेकिन बेकिंग सोडा के कारण आपके पैरों में रैशेज हो सकते हैं. ऐसे में ज्यादा देर अपने पैरों को इस पानी में डुबाकर ना रखें. इससे अलग यदि आपको इस नुस्खे से किसी भी प्रकार की समस्या हो या आपके पैरों में घाव हो तब भी इस पानी का इस्तेमाल ना करें वरना समस्या और बढ़ सकती है.

Related posts

MHA asks states, UTs to screen Rohingyas for COVID-19

Devender Mahto

NEET results declared, Odisha’s Soyeb Aftab bags top rank

Devender Mahto

JNU moves HC against students; Police file FIRs

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More