KhabriBaba
India

नुसरत जहां ने रिवीलिंग स्कर्ट में समंदर के बीचों बीच करवाया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरें देखकर छूटे फैंस के पसीने

Reading Time: 3 minutes

Nusrat Jahan Bold Pictures: बंगाली ब्यूटी नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से अपने बोलड लुक से हर किसी को घायल कर दिया.

नुसरत जहां ने रिवीलिंग स्कर्ट में समंदर के बीचों बीच करवाया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरें देखकर छूटे फैंस के पसीने

Nusrat Jahan Bold Pictures: बंगाली ब्यूटी और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) उन एक्ट्रेस में से एक है जो अक्सर अपने बोल्ड और हॉट लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं. नुसरत जहां सोशल मीडिया पर अपने लुक को लेकर छाई रहती हैं. नुसरत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो फैंस के साथ अपना बोल्ड अवतार शेयर करती रहती हैं. कभी वो रिवीलिंग स्कर्ट और ब्रा में तो कभी बिकिनी में तस्वीरों को साझा करती रहती हैं. ऐसे में हाल ही में उनकी जो फोटो सामने आ रही है वो फिर से फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ी रही है.  ऐसे में अभिनेत्री नुसरत जहां ने हाल ही में एक बार फिर कुछ ऐसा किया, जहां उन्हें देखकर फैंस के पसीने छूट गए. नुसरत जहां ने अपने समंदर के बीचों बीच अपनी अदाएं दिखाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

नुसरत जहां की लेटेस्ट फोटोज थाईलैंड के फी-फी आईलैंड की हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस समंदर के बीचों-बीच अपने हुस्न का जलवा बिखरते हुए नजर आईं. खास बात है कि तस्वीरों में नीला समंदर और एक्ट्रेस की नीली ड्रेस इस नजारे को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही है. फैंस उनकी फोटोज को देखकर आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे हैं. तस्वीरों में देखने के लिए मिल रहा है कि वो नीले कलर की ब्रा और स्कर्ट में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. फोटोज में एक्ट्रेस ने गॉगल्स, हैट और लाइट मेकअप में अपने लुक को कंप्लीट किया है. नुसरत जहां बालों से भी खेलती दिख रही हैं. उनके आस-पास का नजारा वादियों वाला है, जो बेहद ही प्यारा है. नेचर के साथ उनकी खूबसूरती कमाल की लग रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा ‘नीला महसूस कर रहा हूं’. 

नुसरत जहां की वायरल फोटोज में देखा जा सकता है कि वे मल्टी कलर की बिकिनी में समुंदर किनारे पोज देती नजर आ रही है. खुले बाल और गॉगल लगाए नुसरत काफी सेक्सी दिख रही है. नुसरत जहां वेकेशन मनाते अपनी कुछ हॉट फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है, फोटोज में उनका हॉट लुक देखकर फैन्स के पसीने छूट रहे है. इतना ही नहीं फैन्स उनके सेक्सी लुक पर कमेंट्स भी कर रहे है. 

नुसरत ने इन फोटो को शेयर करके कहा ‘लहराते रहो… बाल हों या समुद्र’ जहां की फोटोज देखकर कुछ ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की तो कुछ ने उन्हें हॉटी और सेक्सी भी कहा. आपतो बता दें कि नुसरत जहां ने जब निखिल जैन से इंटरकास्ट मैरिज की तभी से वो विवादों में आ गई थीं, उन्होंने तुर्की के बोरडम में शादी की थी. इस शादी को लेकर काफी बवाल हुआ था. निखिल जैन से शादी करने के कुछ महीने बाद इस शादी को अवैध बता दिया था. शादी के कुछ महीने बाद ही नुसरत जहां का नाम उनके को-स्टार यश दासगुप्ता के साथ जुड़ने लगा था और इस बात पर तब और पक्की मोहर लग गई थी जब नुसरत के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई थी.

Related posts

Stand with my party & farmers: Sunny Deol on protests

Devender Mahto

Amid uneasy calm, students appeared for exams in riot-hit Delhi

Devender Mahto

J-K DSP Davinder Singh’s gallantry medal ‘forfeited’

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More