तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बहुत ही जल्द नए तारक की एंट्री होने वाली है और इससे जुड़ा एक प्रोमो जमकर वायरल हो रहा है.
Sachin Shroff Joins Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के बारे में तो क्या ही कहने लगातार 14 सालों से ये शो हर किसी के दिल में अपनी खास जगह बनाए हुए है. इस शो से भले ही कई सारे पुराने किरदार जा चुके हैं, लेकिन शो का चार्म आज भी बना हुआ है. इसके साथ ही शो में आए दिन नए किरदारों का भी आना लगा रहता है. कुछ महीनों पहले शो के मुख्य किरदारों में से एक शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने इस लोकप्रिय शो का छोड़ दिया था और बड़ी मेहनत के बाद भी वो शो पर वापस आने को राजी नहीं हुए हैं. ऐसे में मेकर्स ने शो को आगे बढ़ाने के लिए नए तारक मेहता की तलाश पूरी कर ली है और ये कोई औऱ नहीं टीवी के जानें माने एक्टर सचिन श्रॉफ हैं. आपको बता दें सचिन को आपने हाल ही में बाबी देओल की आश्रम 3 में देखा है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ऑफिशियल पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. वीडियो में गोकुलधाम सोसाइटी में गणेश चतुर्थी उत्सव की एक झलक दिख रही है. लेटेस्ट प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अंजलि मेहता अपने पति तारक की गैरमौजूदगी से काफी परेशान है. इसी बीच अंजलि को ‘गणपति बप्पा मोरया’ की आवाज सुनाई देती है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग ये कयास लगा रहे है कि ये सचिन श्रॉफ हैं जो कि तारक मेहता का किरदार निभाने वाले है.