KRK ने आमिर के भाई फैजल के एक इंटरव्यू को शेयर करते हुए कहा था आमिर खान के भाई फैजल भी उनसे डरते थे.
Faisal Khan Bigg Boss Offer: आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) सुपर फ्लॉप साबित हुई. अभी इस सदमे से आमिर बाहर नहीं आए थे कि उनकी भाई फैजल ने उनपर गंभीर आरोप लगाए. हाल ही में फैजल खान को सलमान खान के शो बिग बॉस में जाने का ऑफर दिया गया. फैसल ने खुद इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें दो ऑफर मिले हैं. जिसमें से एक बिग बॉस में जाने को लेकर था. लेकिन मैंने उसे अस्वीकार कर दिया. एक दूसरा ऑफर टीवी के एक शो का है. जिसे करने के लिए वो विचार कर रहे हैं. कुछ दिन पहले फैजल ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें वायरल फीवर हो गया था. लेकिन अब वो बेहतर हैं.
फैजल ने लोगों का इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा. लोग उनके इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भाई आपको बिग बॉस जाना चाहिए. वहां आप अपनी बात बेबाकी से रख सकते हैं. वहीं एक ने लिखा- भगवान आपको खूब तरक्की दे.