KhabriBaba
India

कार में अब सबको लगानी होगी सीट बेल्ट, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना; नई गाइडलाइंस जल्द

Reading Time: 2 minutes

कार में बैठने वाले सभी लोगों को अब सीट बेल्ट (Seat Belt Mandatory) लगाना पड़ेगा. बिना सीट बेल्ट लगाए पकड़े जाने पर जुर्माना भी देना पड़ेगा.

कार में अब सबको लगानी होगी सीट बेल्ट, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना; नई गाइडलाइंस जल्द

कार में बैठने वाले सभी लोगों को अब सीट बेल्ट (Seat Belt Mandatory) लगाना पड़ेगा. बिना सीट बेल्ट लगाए पकड़े जाने पर जुर्माना भी देना पड़ेगा. केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इसका ऐलान किया है. रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन दिनों के भीतर इस बाबत आदेश जारी किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘पहले, केवल ड्राइवर और सह-यात्री के लिए सीट बेल्ट नहीं पहनने के लिए जुर्माना था, लेकिन हमने पीछे की सीट के यात्रियों को भी शामिल करने के लिए कानून को अपडेट किया है.’

मुंबई के पास एक कार दुर्घटना में साइरस मिस्त्री की मौत के दो दिन बाद नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि कार के पीछे बैठने और सीट बेल्ट नहीं पहनने वालों पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. ऐसा मालूम होता है कि टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार जब डिवाइडर से टकराने के बाद हादसे का शिकार हुई तो उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी.

नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार वाहन विनिर्माताओं के लिए पिछली सीट की सीट बेल्ट अलार्म प्रणाली को अनिवार्य करने की योजना बना रही है. वर्तमान में, सभी वाहन विनिर्माताओं के लिए केवल आगे की सीट पर बैठे यात्रियों के लिए सीट बेल्ट ‘रिमाइंडर’ देना अनिवार्य है. उन्होंने ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पालघर में रविवार को एक कार दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन के बाद हमने यह निर्णय लिया है कि पीछे की सीटों के लिए भी वाहनों में सीट बेल्ट अलार्म प्रणाली होनी चाहिए.

केंद्रीय मोटर वाहन नियम (सीएमवीआर) के नियम 138 (3) के तहत पिछली सीट पर सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. हालांकि, ज्यादातर लोग इस बात से अनभिज्ञ हैं कि यह नियम अनिवार्य है. यातायात पुलिसकर्मी भी पिछली सीट पर बैठे यात्रियों के सीट बेल्ट लगाने पर जुर्माना नहीं लगाते हैं.

Related posts

COVID-19: Sanitation workers go beyond call of duty

Devender Mahto

Stargazers treated to majestic Ring of Fire solar eclipse

Devender Mahto

Facing dissidence, Tripura CM seeks people’s mandate

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More