KhabriBaba
Bollywood

कार्तिक आर्यन ने सारा अली खान संग रिश्ते को लेकर बोला झूठ! एक्टर ने खुद को बताया ‘सिंगल’

Reading Time: 3 minutes

Kartik Aaryan on Sara Ali Khan: कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के डेटिंग की खबरें सामने आई थीं, ऐसे में अब एक्टर ने इसपर अपनी बात रखी है.

कार्तिक आर्यन ने सारा अली खान संग रिश्ते को लेकर बोला झूठ! एक्टर ने खुद को बताया 'सिंगल'
Did Kartik Aaryan Confirm There Was Something Between Him And Sara Ali Khan? Here’s What He Said

Kartik Aaryan on Sara Ali Khan: बॉलीवुड के रूह बाबा यानि की कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) इन दिनों जमकर चर्चा में बने हुए हैं और वो अपनी प्रोफेसनल और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में कार्तिक आर्यन ने 200 करोड़ की फिल्म दी है जो उनके करियर को नए आयाम पर लेकर गई है. ऐसे में हाल ही में कार्तिक आर्यन ने पहली बार सारा अली खान के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बातें की हैं. बता दें कि मीडिया में ऐसे चर्चे थे कि दोनों डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने इसपर हमेशा चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने तूल पकड़ा और इंटरव्यू के दौरान ये साफ हो गया कि लव आजकल वाली जोड़ी ने डेंटिंग की थी, हालांकि ये रिश्ता कुछ सालों में ही खत्म हो गया. ऐसे में अब कार्तिक ने इस पर पहली बार चुप्पी की है.

कार्तिक आर्यन ने पहली बार अपने रिश्ते पर खुलकर बातें की है और उन्होंने सारा और अपने रिश्ते को लेकर अपनी चुप्पी भी तोड़ी है. दरअसल . कार्तिक से जब एक इंटरव्यू में ये कहा गया कि उनके पिछले बयान उनकी लव लाइफ को लेकर जो ‘कॉफी विद करण’ में दिए गए झूठे लगते हैं, तब उन्होंने कहा, ‘पिछले सवा साल से मैं सिंगल हूं, इसके अलावा मैं कुछ नहीं जानता.’ बता दें कि करण के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 7 में फिल्ममेकर ने कंफर्म किया था कि कार्तिक और सारा रिलेशनशनशिप में थे और अब इनका ब्रेकअप हो चुका है.

फिल्म कंपैनियन को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन से जब उनकी लव लाइफ के बारे में पूछा गया कि अपनी लव लाइफ के बारे में जो बातें वह पहले कह चुके हैं, वो झूठी लगती है. इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि ‘मैं पिछले सवा साल से सिंगल हूं. बाकी मुझे कुछ नहीं पता’.इसके बाद कार्तिक आर्यन से कहा गया कि वह टाइमलाइन को लेकर काफी स्पेसिफिक हैं तो शर्माते नजर आए. जब एक्टर को बोला गया कि उनकी बात को बयान के तौर पर लिया जा रहा है तो तुरंत बयान बदलते हुए बोलें- ‘मैं पिछले एक साल से सिंगल हूं. मैं टाइम पीरियड घटा नहीं रहा, यह बस साफ नहीं है’. फिर पूछा गया कि क्या वह आगे भी यही कहेंगे कि उनका काम ही रिलेशनशिप है. इस पर बोलें, ‘नहीं लेकिन मैं सिंगल हूं, बस इतनी सी बात है’.

Related posts

PIX: Shriya Saran’s South American holiday

Devender Mahto

What fun on the sets of Street Dancer 3D!

Devender Mahto

‘Fatherhood happened at the right time’

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More