Kajal Ke Upay: आमतौर पर काजल आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि काजल की मदद से आप कई परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं.
Kajal Ke Upay: महिलाएं जब भी श्रृंगार करती हैं तो बिना काजल के कुछ अधूरापन लगता है. काजल खूबसूरती में चार चांद लगाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि काजल केवल साज-श्रृंगार (Kajal for Makeup) के लिए ही नहीं बल्कि ग्रह-दोष, नौकरी से जुड़ी समस्याओं या पैसों की कमी को दूर करने के भी काम आता है. अगर आप अपने जीवन में कुछ परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो काजल के ये अचूक उपाय आपके लिए बेहद ही (Kajal Ke Totke) मददगार साबित होंगे.
परिवार में आएगी सुख-शांति
अगर आपके परिवार में बिना वजह कलह बना हुआ है और आए दिन वाद-विवाद का सामना करना पड़ रहा है तो काजल का यह टोटका जरूर अपनाएं. घर में सुख-शांति और समृद्धि पाना चाहते हैं तो शनिवार के दिन जटा वाला एक नारियल लें और उसे काले कपड़े में लपेट दें. इसके बाद उस पर काजल की 21 बिंदियां लगाएं. फिर इस नारियल को घर के किसी कोने में 11 दिनों के लिए रख दें कि इसके बाद विसर्जित कर दें. यह उपाय करने से घर पर लगी बुरी नजर दूर होगी और सुख-शांति आएगी.
शनि दोष होगा दूर
यदि कोई व्यक्ति की शनि की साढ़े साती या शनि की ढैय्या से परेशान है तो काजल का यह टोटका आपके बेहद ही काम आएगा. इसके लिए शनिवार के दिन एक शीशी में काला सूरमा लें और जिस व्यक्ति पर शनि दोष है उस पर 9 बार सिर से पैर तक उस शीशी को घुमाएं. फिर इस शीशी को किसी सुनसान जगह पर जाकर दबा दें, लेकिन ध्यान रखें कि इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखें.
दुश्मनों से बचाएगा काजल
अगर आप लंबे समय से किसी रंजिश या दुश्मनी का सामना कर रहे हैं तो काजल का यह टोटका आपकी परेशानी को दूर करेगा. इसके लिए चांदी के 5 छोटे-छोटे सांप बनवाएं और इन सांपों की आंखों पर 21 दिनों तक काजल लगाएं और इन्हें सोते समय अपने बिस्तर के नीचे रखें. इस उपाय को करने से आपके शत्रु दूर होंगे.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.