KhabriBaba
India

कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं कि पूर्व माओवादी बल्लादीर गदर, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भी होंगे शामिल

Reading Time: 2 minutes

सीएलपी नेता ने गदर से राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने का भी अनुरोध किया. इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि तेलंगाना में प्रवेश करने के बाद वे इस यात्रा में शामिल होंगे.

कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं कि पूर्व माओवादी बल्लादीर गदर, 'भारत जोड़ो यात्रा' में भी होंगे शामिल

पूर्व माओवादी विचारक और क्रांतिकारी बल्लादीर गदर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं. वो तेलंगाना में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. बताया जा रहा है कि जब कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता भट्टी विक्रमार्क ने उनसे पार्टी में शामिल होने और राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने का अनुरोध किया तो उन्होंने इसपर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.

सीएलपी नेता ने गदर से राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने का भी अनुरोध किया. इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि तेलंगाना में प्रवेश करने के बाद वे इस यात्रा में शामिल होंगे. गदर ने बुधवार को विक्रमार्क से मुलाकात की और पार्टी से नए संसद भवन का नाम डॉ. बी.आर. अंबेडकर के नाम पर रखने की मांग को उठाने का अनुरोध किया. 

गदर ने कहा कि वह संसदीय लोकतंत्र प्रणाली में शामिल होने और चुनाव लड़ने के कांग्रेस नेता के अनुरोध पर विचार करेंगे. एक अन्य कांग्रेस नेता प्रेम सागर राव, जो बैठक के दौरान मौजूद थे, ने गदर से पेद्दापल्ली निर्वाचन क्षेत्र से संसद के लिए चुनाव लड़ने का आग्रह किया. 

मई में गदर के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचलें तेज हो गई थी. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने शाह से विभिन्न राज्यों में उनके खिलाफ लंबित मामलों को रद्द करने का अनुरोध किया था. गदर के बेटे जी.वी. सूर्य किरण 2018 में कांग्रेस में शामिल हुए थे.

गदर ने भी कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस के लिए प्रचार किया, लेकिन उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. गदर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मिल चुके हैं और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के खिलाफ चुनाव लड़ने का भी विचार कर रहे हैं.

Related posts

Second phase of Malabar exercise concludes

Devender Mahto

India faces its worst locust swarm in nearly 30 years

Devender Mahto

IRCTC के इस खास टूर पैकेज से घूमिये उदयपुर, होटल से लेकर नाश्ते तक कई सुविधाएं फ्री

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More