KhabriBaba
Bollywood

ऐश्वर्या राय ने आलिया भट्ट की सफलता पर उठाए सवाल, कहा ‘करण करते हैं सपोर्ट…गोद में मिलते हैं ऑफर’

Reading Time: 2 minutes

Aishwarya Rai On Alia Bhatt Success: ऐश्वर्या राय का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वो आलिया की सफलता का हकदार करण जौहर को मान रही हैं.

ऐश्वर्या राय ने आलिया भट्ट की सफलता पर उठाए सवाल, कहा 'करण करते हैं सपोर्ट...गोद में मिलते हैं ऑफर'

Aishwarya Rai On Alia Bhatt Success: बॉलीवुड की ‘गंगूबाई’ यानि की आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर खासी चर्चा में है. इसके साथ ही एक्ट्रेस बहुत ही जल्द मां बनने वाली हैं, लेकिन इस दौरान भी वो जमकर काम कर रही हैं. आलिया ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. राजी से लेकर गली बॉय तक में उन्होंन अपने काम कि छाप छोड़ी है. हालांकि ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय को ऐसा लगता है कि आलिया के लिए सफलता की रहा आसान रही थी और इसका कारण है उन्हें लगातार ऑफर मिलना और साथ ही स्टार किड को फेवर करने वाले करण जौहर. दरअसल ऐश्वर्या राय का एक 4 साल पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो आलिया की सफलता पर खुलकर बातें करती हुई नजर आ रही हैं. ऐश्वर्या ने कहा था कि आलिया को शुरुआत से करण का सपोर्ट मिला और यही वजह है कि आज वो टॉप पर बैठी हैं.

ऐश्वर्या राय ने वीडियो में कहा ‘वह काफी आगे जाएंगी. यह बहुत ही अच्छी बात है कि आलिया अपने काम को इंजॉय कर रही हैं और उसे एक्सप्लोर कर रही हैं, वह फिल्मों में अच्छा काम कर रही हैं. मैंने यह खुद आलिया से भी कहा था कि जिस तरह का सपोर्ट करण जौहर ने तुम्हें दिया है वह तुम्हारे लिए काफी अच्छा है. शुरुआत से ही उन्होंने तुम्हे सपोर्ट किया है. शुरुआत से ही इस तरह का सपोर्ट मिलना बहुत आरामदेह होता है, तब पैर जमाना इतना मुश्किल नहीं होता. एक एक्टर के नाते तुम्हारे लिए यह बहुत ही अच्छा है क्योंकि तुम्हारे लिए आगे अच्छा काम और अच्छे मौके हैं, लेकिन यह बात भी है कि वह अच्छा काम कर रही हैं. साथ रही उनके पास रेगुलर अच्छे मौके भी आ रहे है, जो उनकी गोद में पहुंच जाते हैं.’

Related posts

8 Reasons why Kareena deserves to judge a dance show

Devender Mahto

ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने उज्जैन मंदिर कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, रणबीर कपूर से आलिया के बारे में कह दी बड़ी बात

Pooja Wanshi

Trailer: Does Batla House tell the encounter honestly?

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More