ट्रैकिंग के शौकीन हैं, तो आपको कुछ बेहतरीन ट्रैक पर जरूर जाना चाहिए, जहां आपको ऐसा अहसास हो कि इससे बढ़िया और कोई एडवेंचर्स नहीं है. ये ऐसी जगहें हैं, जहां आप एडवेंचर्स के साथ-साथ प्राकृतिक खूबसूरती का भी लुत्फ उठा सकते हैं. वैसे तो भारत में उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश, असम और जम्मू-कश्मीर तक कई सारे ट्रैक हैं.
ट्रैकिंग के शौकीन हैं, तो आपको कुछ बेहतरीन ट्रैक पर जरूर जाना चाहिए, जहां आपको ऐसा अहसास हो कि इससे बढ़िया और कोई एडवेंचर्स नहीं है. ये ऐसी जगहें हैं, जहां आप एडवेंचर्स के साथ-साथ प्राकृतिक खूबसूरती का भी लुत्फ उठा सकते हैं. वैसे तो भारत में उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश, असम और जम्मू-कश्मीर तक कई सारे ट्रैक हैं, जहां देश के कोने-कोने से ट्रैकर्स आते हैं. लेकिन महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी ऐसे ट्रैक हैं, जहां पर्यटक भरपूर एन्जॉय करते हैं और इस रोमांचकारी एक्टिविटी का आनंद लेते हैं.
इन ट्रैक को लेकर कहा जाता है कि एक बार यहां जो भी सैलानी जाता है उसकी थकान छू मंतर हो जाती है. आइये इन ट्रैक के बारे में जानते हैं
अराकू वैली ट्रैक
अराकू वैली ट्रैक आंध्र प्रदेश में है. यह बेहद प्रसिद्ध ट्रैक है. यहां की ट्रैकिंग काफी एडवेंचर्स रहती है. एक बार ट्रैकर्स को इस जगह को फतेह जरूर करना चाहिए. आपको यहां चारों ओर हरियाली दिखेगी. पूर्वी घाटों पर बना यह ट्रैक करीब 36 किलोमीटरके क्षेत्रफल में फैला हुआ है. ट्रैकर्स यहां अक्टूबर से फरवरी के बीच जा सकते हैं.
राजमाची ट्रैक
इस बार आप राजमाची ट्रैक जा सकते हैं. यहां ट्रैकिंग का अपना ही अनुभव है. यह जगह महाराष्ट्र का लोनावला क्षेत्र में है और पूरी तरीके से पहाड़ों से घिरी हुई है. यहां आप समूह में ट्रैकिंग कर सकते हैं. यहां के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं. एडवेंचर प्रेमियों के लिए तो यह ट्रैक बेहतरीन डेस्टिनेशन है. यहां जाने के बाद आप हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ट्रैक भूल जाएंगे.
कोदाचद्री ट्रैक
कोदाचद्री ट्रैक कर्नाटक में है. यह ट्रैक यहां के शिवमोगा जिले में स्थित है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी. दूर-दूर तक फैले हुए पहाड़ अपनी तरफ आकर्षित करेंगे. यहां ट्रैक करते हुए आपको काफी मजा आएगा. ट्रैकर्स यहां अक्टूबर से लेकर जनवरी
के बीच जा सकते हैं.