UK baby names 2022 : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नाम बहुत ट्रेंड कर रहा है. यह नाम है एक ब्रिटिश बच्चे का, जिसके माता-पिता ने उसका अजीबोगरीब नाम रखा है. जानते हैं पूरा मामला…
UK Baby names in hindi: हर माता-पिता की इच्छा होती है कि वे अपने बच्चे का नाम सबसे अलग और हटकर रखें. यही सोचकर वह न जानें किन-किन तरीकों को बच्चों का नाम रखने के लिए अपनाते हैं. बच्चों के नाम के लिए एक तरफ वे राशि और जन्मतिथि का ध्यान रखते हैं तो दूसरी तरफ वे ट्रेंड को भी फॉलो करते हैं. लेकिन हाल ही में एक ब्रिटिश माता पिता ने अपने बच्चे को एक ऐसा नाम दिया है जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. जानते हैं इसके बारे में…
इंडियन डिश के नाम पर बच्चे का नाम
आपने पकोड़ा डिश के बारे में तो सुना ही होगा, यह नाम एक इंडियन डिश का है. बता दें कि ब्रिटिश माता-पिता ने इस डिश पर अपने बच्चे का नाम रखा है. जी हां, उन्होंने अपने बच्चे का नाम पकोड़ा रखा है. आयरलैंड में न्यूटाउनऐबी शहर में प्रसिद्ध रेस्तरां कैप्टन टेबल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उस बच्चे की फोटो के साथ बिल की फोटो भी थी. पोस्ट के साथ ये जानकारी भी शेयर की कि बच्चे का नाम एक डिश के नाम पर रखा गया है.
सोशल मीडिया पर आ रही हैं प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर बच्चे के नाम को सुनकर मैसेजेस की बाढ़ सी आ गई है. वे जानना चाहते हैं कि आखिर क्यों ब्रिटिश के माता पिता ने बच्चे का नाम एक डिश के ऊपर रखा जाता है. बता दें कि यूजर्स के प्रतिक्रिया अभी थमी नहीं हैं.