KhabriBaba
Business

इस कार को चार्ज करने की जरूरत ही नहीं, सूरज की रोशनी से लेती है पॉवर, लॉन्च से पहले ही बुक हो गई 20,00 हजार यूनिट

Reading Time: 3 minutes

सायन EV में 54 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो एक बार चार्ज करने पर कार को 305 किलोमीटर तक चलाएगा. हालांकि सोनो मोटर्स ने इस छोटी बैटरी की चार्जिंग कैपेसिटी को मात्र 75 kW तक सीमित कर दिया है. यह कार..

इस कार को चार्ज करने की जरूरत ही नहीं, सूरज की रोशनी से लेती है पॉवर, लॉन्च से पहले ही बुक हो गई 20,00 हजार यूनिट
फोटो क्रेडिट: sonomotors

पेट्रोल-डीजल महंगे होने के विकल्प के तौर पर लोगों के सामने इलेक्ट्रिक वाहन आए. अब इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर सबसे बड़ी मुश्किल इनकी चार्जिंग में लगने वाला टाइम और बिजली की उपलब्धता है. इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग को लेकर हो सकता है कि कभी न कभी आपके मन में ये आया हो कि इसकी छत पर सोलर पैनल लगा दिया जाए तो उससे कार को पॉवर मिलती रहेगी और चार्जिंग की टेंशन खत्म हो जाएगी. तो आपके मन की ये बात हकीकत भी हो सकती है..कुछ कंपनियां इस पर काम भी कर रही हैं.

जर्मनी की मशहूर इलेक्ट्रिक कार निर्माता सोनो मोटर्स (Sono) ने आम जनता के लिए सबसे पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार बनाने का दावा किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का दावा है कि Sono Sion दुनिया की सबसे पहली सोलर EV होगी. उनको अपनी इस अपकमिंग कार के लिए बड़े पैमाने पर बुकिंग मिली है. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को 1 सितंबर 2022 तक ग्राहकों से 20,000 से भी ज्यादा रिजर्वेशन मिल चुके हैं. सोनो मोटर्स का कहना कि उसे हर ग्राहक से औसतन 2,000 यूरो (लगभग 1.58 लाख रुपये) मिले हैं. कंपनी ने Sono Sion कार की कीमत 25,126 यूरो (लगभग 19.93 लाख रुपये) रखी है.

सायन EV में 54 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो एक बार चार्ज करने पर कार को 305 किलोमीटर तक चलाएगा. हालांकि सोनो मोटर्स ने इस छोटी बैटरी की चार्जिंग कैपेसिटी को मात्र 75 kW तक सीमित कर दिया है. यह कार बायडायरेक्शनल चार्जिंग टेक्नोलॉजी से साथ आएगी, जो कार को 2.7 kW की बिजली पैदा करने वाले मोबाइल पावर स्टेशन में तब्दील कर देगी.

सोनो सायन कार की खासियत यह है कि आपको इसकी लगभग हर सतह पर सोलर पैनल देखने को मिलेगा. सोनो सायन के हुड, छत, फेंडर, क्वार्टर पैनल और हैच पर सोलर पैनल लगाए गए हैं. इस कार के सिर्फ फ्रंट में सोलर पैनल दिए गए हैं क्योंकि यदि कोई टक्कर या दुर्घटना होती है तो सोलर के टूटने और खराब होने का डर रहेगा. क्योंकि सोलर के टूटने पर लोगों को सोलर सेल बदलवाना काफी महंगा पड़ता.

सोनो मोटर्स का दावा है कि उनकी सायन (Sion) कार में कुल 456 सोलर सेल होंगे. इनकी मदद से सोलर कार 112 किलोमीटर की दूरी तक चलाने लायक बिजली पैदा करने में सक्षम है. कंपनी ने यह भी दावा कि जिन इलाकों में सूरज की रोशनी ज्यादा होती है और ज्यादा समय तक टिकती है वहां इसकी रेंज दोगुनी हो सकती है.

सोनो मोटर्स के मुताबिक अपकमिंग सोनो सायन सोलर इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन 2023 की दूसरी छमाही में शुरू होने की उम्मीद है. कंपनी का कहना है कि रैंप-अप पीरियड के बाद उसका लक्ष्य अगले सात सालों के अंदर 2,57,000 सोनो सायन कार का प्रोडक्शन करना है.

इस कार से पहले भी सोलर पैनल पर आधारित GENESIS Electrified G80 इलेक्ट्रिक सेडान कार आ चुकी है. जेनसिस कार के सिर्फ छत में सोलर पैनल दिया गया है. हालांकि दोनों की टेक्नॉलॉजी या कहें सोलर पैनल की फिटिंग या पोजिशनिंग में थोड़ा अंतर है.

Related posts

These many percent of the unemployed people are wandering for jobs in the country

Devender Mahto

Giants want to invest in Indian telecom companies

Devender Mahto

Crypto Turmoil Latest: Nuri Files for Insolvency while CoinFlex Files for Restructuring

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More