KhabriBaba
Travel

अयोध्या, काशी और प्रयागराज घूमने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा… जानिये इस खास और सस्ते टूर पैकेज के बारे में

Reading Time: 3 minutes

अयोध्या, काशी और प्रयागराज घूमने की सोच रहे हैं, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस पैकेज से बढ़िया ऑफर और कहीं नहीं मिलेगा. इस किफायती टूर पैकेज के जरिए आप कई सुविधाओं को लेते हुए अयोध्या, काशी और प्रयागराज की सैर कर सकते हैं.

अयोध्या, काशी और प्रयागराज घूमने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा... जानिये इस खास और सस्ते टूर पैकेज के बारे में

अयोध्या, काशी और प्रयागराज घूमने की सोच रहे हैं, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस पैकेज से बढ़िया ऑफर और कहीं नहीं मिलेगा. इस किफायती टूर पैकेज के जरिए आप कई सुविधाओं को लेते हुए अयोध्या, काशी और प्रयागराज की सैर कर सकते हैं. यह खास टूर पैकेज आईआरसीटीसी, आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत लाया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के इस टूर पैकेज में यात्रियों को ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. आइये इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.

4 रात और 5 दिन का है यह टूर पैकेज

आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है. इस टूर पैकेज के जरिए आप बेहद सस्ते में और सुविधा के साथ अयोध्या, काशी और प्रयागराज घूम सकते हैं. इस खास टूर पैकेज की शुरुआत देहरादून से होगी. जिसमें यात्रियों के लिए ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा के साथ ही होटल में ठहरने की व्यवस्था भी होगी. 

किराया और टूर की खास बातें जानिये

इस टूर पैकेज में यात्रियों को ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 26,400 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 28,400 रुपये और सिंगल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 33,600 रुपये खर्च करने होंगे. टूर पैकेज में 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 24,200 रुपये चार्ज है. वहीं, 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 22,400 रुपये खर्च आएगा. इस टूर पैकेज का नाम ‘होली अयोध्या विद काशी एंड प्रयागराज एक्स देहरादून (NLA69)’ है. टूर पैकेज शुरू होने में अभी वक्त है और इसकी शुरुआत 19 नवंबर से होगी. इसमें यात्री फ्लाइट से ट्रैवल करेंगे और उनके लिए ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा होगी. यात्रियों की यात्रा देहरादून एयरपोर्ट से शुरू होगी. ज्यादा जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट देखें.

Related posts

गुजरात घूमने का बना रहे हैं प्लान तो यह टूर पैकेज आपके लिए खास है, सस्ते में कर सकेंगे यात्रा, जानिये डिटेल

Pooja Wanshi

Mumbai Rains: बारिश से पानी-पानी हुई मुंबई, लोगों की बढ़ी मुश्किलें, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया

Pooja Wanshi

mid-day Travel and Hospitality Icons: Siddhartha Butalia on winning ‘Iconic Marketing of an Airline in India’

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More