KhabriBaba
Travel

अब आपके लिए ट्रैवल इंश्योरेंस भी, जमकर घूमिये 198 देश, जानिये डिटेल

Reading Time: 2 minutes

Travel Insurance in Hindi: अब आप ट्रैवल इंश्योरेंस लेकर 198 देश घूम सकते हैं. यह ट्रैवल इंश्योरेंस विद्यार्थियों, परिवार, व्यक्तियों और कॉर्पोरेट्स सबके लिए है. खास बात है कि इस ट्रैवल इंश्योरेंस में सबकुछ कवर होगा.

अब आपके लिए ट्रैवल इंश्योरेंस भी, जमकर घूमिये 198 देश, जानिये डिटेल

Travel Insurance in Hindi: अब आप ट्रैवल इंश्योरेंस लेकर 198 देश घूम सकते हैं. यह ट्रैवल इंश्योरेंस विद्यार्थियों, परिवार, व्यक्तियों और कॉर्पोरेट्स सबके लिए है. खास बात है कि इस ट्रैवल इंश्योरेंस में सबकुछ कवर होगा. इसमें आपके पासपोर्ट को नुकसान, इमरजेंसी चिकित्सा खर्च, उड़ान में देरी, चेक-इन बैगेज का नुकसान इत्यादि चीजें कवर होंगी. यह ट्रैवल इंश्योरेंस इंश्योरटेक स्टार्टअप इंश्योरेंसदेखो (InsuranceDekho) ने पेश किया है.

इस इंश्योरेंस के लिए कंपनी ने एचडीएफसी एर्गो, रिलायंस जनरल, केयर, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और बजाज एलियांज के साथ पार्टनरशिप की है. यह ट्रैवल इंश्योरेंस 552 रुपये से शुरू होगा और दुनियाभर के 198 देशों को कवर करेगा. कंपनी का कहना है कि यह इंश्योरेंस विस्तृत रेंज कवर करेगा. हालांकि यह इस बात पर निर्भर होगा कि आपने कौन-सा प्लान कवर किया है. वैसे भी ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ घूमने का अपना ही मजा है, क्योंकि इसमें आपको चिकित्सा सुविधा से लेकर फ्लाइट में देरी से लेकर कई महत्वपूर्ण चीजें कवर होती है. अगर आप कॉर्पोरेट ट्रिप या फिर घूमने के शौकीन हैं, तो इस तरह का इंश्योरेंस ले सकते हैं. 

कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ अंकित अग्रवाल का कहना है कि कोविड के बाद के युग में भारतीय फिर से यात्रा कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय यात्रा सालाना 76 फीसदी की दर से बढ़ रही है. जिसने बीमा प्रदाताओं के लिए बाजार का विस्तार किया है. उन्होंने कहा कि इस वक्त 33 फीसदी से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय यात्री बीमा कंपनियों की वेबसाइटों के जरिए सीधा यात्रा बीमा खरीद रहे हैं. 

Related posts

सिर्फ 32 हजार रुपये में करिये नेपाल की सैर, दुर्गा पूजा के लिए IRCTC लाया खास ऑफर, जानिये डिटेल

Pooja Wanshi

LAC Standoff: गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स के PP-15 चौकी से पीछे हटे भारत-चीन के सैनिक; अस्थायी बुनियादी ढांचे को भी किया गया ध्वस्त

Pooja Wanshi

ये देश घूमने के लिए आपकी जेब में चाहिये 1 लाख रुपये, हर कोई एक बार जरूर जाना चाहता है यहां

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More