KhabriBaba
Bollywood

ब्रह्मास्त्र ओटीटी: इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी ब्रह्मास्त्र, जानें कब और कहां देख सकते हैं

Reading Time: 3 minutes

Brahmastra OTT Release: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है.

ब्रह्मास्त्र ओटीटी: इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी ब्रह्मास्त्र, जानें कब और कहां देख सकते हैं
इस महीने OTT पर रिलीज होगी ‘ब्रह्मास्त्र’!

Brahmastra OTT Release Date: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र ‘को लेकर चर्चा में हैं. ऐसा लग रहा था कि फिल्म को बॉयकॉट की वजह से नुकसान उठाना पड़ सकता है लेकिन ऐसा हुआ नहीं है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ब्रह्मास्त्र ने भारत ही नहीं विदेशों में भी धूम मचा दी है. वर्ल्डवाइड ये फिल्म दो दिन में 160 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और ये आंकड़ा यहीं नहीं रुकने वाला है. माना जा रहा है अयान मुखर्जी की ये फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए कमा लेगी। लेकिन इसी बीच इस आलिया और रणबीर की फिल्म से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है, जिसे जानने के बाद फैंस काफी खुश हो जाएंगेथियेटर्स में तो फिल्म अच्छी कमाई की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है. वहीं फैंस इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें ये ओटीटी पर देखने को मिलेगी. चलिए आपको बता देते कि आखिर ओटीटी को लेकर अब तक क्या सामने आई है.

इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रह्मास्त्र के ओटीटी राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार को बेच दिए गए हैं. हालांकि इसकी अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. डिज्नी ब्रह्मास्त्र पीआर कैंपेन का डिस्ट्रिब्यूशन पार्टनर था जिसकी वजह से ये माना जा रहा है कि इसी ने फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं. हालांकि दूसरा अमेजन प्राइम का नाम है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये फिल्म कब ओटीटी पर रिलीज होगी इसको लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

इस महीने होगी रिलीज

रिपोर्ट्स की माने तो ब्रह्मास्त्र अक्टूबर 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. मेकर्स या ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से अभी तक कोई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गई है. अभी फिल्म के थिएटर रिलीज पर फोकस किया हुआ है. फिल्म के एक्टर चाहते हैं कि ऑडियन्स अभी फिल्म को बड़े पर्दे पर देखे. हाल ही में ये चलन चल पड़ा है कि फिल्म के थियेटर और ओटीटी रिलीज में मेकर्स 6 हफ्तों का गैप रखना चाहते हैं. वहीं बताया जा रहा है कि मेकर्स ‘ब्रह्मास्त्र’ को ओटीटी पर जल्दी रिलीज नहीं करना चाहते हैं। इसके पीछे वजह ये है कि फिल्म में VFX जबरदस्त हैं 

Related posts

July’s hotties: Kareena, Kiara, Kriti…

Devender Mahto

Why Adah Sharma prefers Telugu films

Devender Mahto

PIX: Bhumi, Navya, Ishaan watch Malaal

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More