KhabriBaba
Cricket

आसिफ अली के साथ बदसलूकी करने पर अल्लाह ने अफगानिस्तान को सजा दी : शोएब अख्तर का बेतुका बयान

Reading Time: 2 minutes

शादाब खान और नसीम शाह के बल्लेबाजी प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक विकेट से जीत हासिल की.

आसिफ अली के साथ बदसलूकी करने पर अल्लाह ने अफगानिस्तान को सजा दी : शोएब अख्तर का बेतुका बयान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ एक विकेट से शानदार जीत हासिल की. शारजाह में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने 18-19वें ओवर में पाकिस्तान के चार विकेट लेकर टीम को बैकफुट पर रखा. इस दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली (Asif Ali) और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद (Fareed Ahmed) के बीच झगड़ा हो गया.

मैच के आखिरी ओवर में नसीम शाह (Naseem Shah) ने लगातार दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को शानदार जीत दिलाई. अफगान टीम को मिली करारी हार की वजह से मैच के पाकिस्तान और अफगानिस्तान के फैंस स्टेडियम में भिड़ गए. 

पाकिस्तान और अफगानिस्तान का ये मैच एशिया कप 2022 का सबसे रोमांचक मैच रहा लेकिन दुखद है कि इस मुकाबले के बाद ज्यादा चर्चा केवल आसिफ अली और फरीद अहमद के विवाद या फिर अफगान फैंस के बर्ताव की हो रही है. 

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी इस विवाद पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर आसिफ अली-फरीद अहमद की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ये अफगानिस्तान की हार का एक अहम कारण था.

अख्तर ने कहा, ‘एक देश के तौर पर उनके मुश्किल वक्त में हमने अफगानिस्तान को प्यार और समर्थन दिया. आसिफ अली को आउट करने के बाद कैसा बर्ताव किया. किसने उन्हें धक्का दिया और यहां तक कि गाली दी?’

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘आप क्रिकेट खेलें, अपना जोश और जुनून दिखाएं लेकिन इस तरह की हरकतें तुम्हें नहीं करनी चाहिए इसलिए अल्लाह ने आपको सजा दी, इसलिए अल्लाह ने एक पठान को दूसरे पठान से छक्का मरवाके जलील किया, और रोते हुए गई अफगानिस्तान टीम.’

Related posts

PHOTOS: Pakistan edge Afghanistan to stay alive

Devender Mahto

Key players to watch out in India-New Zealand clash

Devender Mahto

Dhoni joins Army troops in militancy-infested Kashmir

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More