KhabriBaba
AutomobilesTechnology

हमेशा के लिए बंद हो रहा ये Facebook फीचर, यूजर्स नहीं कर पाएंगे ये काम

Reading Time: 3 minutes
Facebook: फेसबुर यूजर्स के लिए बुरी खबर है। कंपनी एक फीचर हमेशा के लिए बंद कर रही है। दरअसल, कंपनी ने बताया कि Facebook Live Shopping feature 1 अक्टूबर, 2022 से काम करना बंद करे देगा।
हमेशा के लिए बंद हो रहा ये Facebook फीचर, यूजर्स नहीं कर पाएंगे ये काम

Facebook यूजर्स के लिए बुरी खबर है क्योंकि कंपनी एक फीचर हमेशा के लिए बंद कर रही है। फेसबुक यूजर्स अब प्लेटफॉर्म पर लाइव शॉपिंग इवेंट होस्ट नहीं कर पाएंगे। फेसबुक लाइव शॉपिंग (Live Shopping) फीचर 1 अक्टूबर, 2022 को हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए घोषणा करते हुए कहा कि यूजर्स आपके फेसबुक लाइव वीडियो में प्रोडक्ट प्लेलिस्ट या टैग प्रोडक्ट नहीं बना पाएंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कंपनी ने यह फैसला क्यों लिया? दरअसल, फेसबुक का कहना है कि वह रील्स पर ज्यादा फोकस करना चाहता है और इसलिए उसने लाइव शॉपिंग इवेंट फीचर को बंद करने का फैसला किया है।

कंपनी ने यूजर्स को दी ये सलाह
फेसबुक ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है, “चूंकि उपभोक्ताओं के देखने का व्यवहार शॉर्ट-फॉर्म वीडियो में बदल रहा है, हम मेटा के शॉर्ट-फॉर्म वीडियो प्रोडक्ट, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील्स पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।” “यदि आप वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचना और उनसे जुड़ना चाहते हैं, तो Facebook और Instagram पर रील्स और रील्स एड के साथ एक्सपेरिमेंट करने का प्रयास करें। डीप डिस्कवरी और विचार को सक्षम करने के लिए आप Instagram पर रील्स में प्रोडक्ट्स को टैग भी कर सकते हैं। यदि आपके पास चेकआउट वाली कोई दुकान है और आप Instagram पर लाइव शॉपिंग ईवेंट होस्ट करना चाहते हैं, तो आप इंस्टाग्राम पर लाइव शॉपिंग सेट करें कर सकते हैं।”

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: 15 Aug को लॉन्च होगी इस कंपनी की 5G सर्विस; क्या आप भी हैं इसके ग्राहक?

2018 में लॉन्च हुआ था फीचर
फेसबुक पर लाइवस्ट्रीम शॉपिंग फीचर सबसे पहले 2018 में थाईलैंड में पेश किया गया था। दो साल बाद, इसे 2020 में अधिक यूजर्स के लिए सार्वजनिक रूप से पेश किया गया था। इस फीचर का उद्देश्य क्रिएटर्स और ब्रांड्स को दर्शकों के साथ जुड़ने और नए संभावित ग्राहकों को प्राप्त करने के दौरान आइटम बेचने के लिए एक इंटरैक्टिव टूल प्रदान करना था। लॉन्च के बाद से ही कंपनी नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है। नवंबर 2021 में फेसबुक ने ‘लाइव शॉपिंग फॉर क्रिएटर्स’ की टेस्टिंग की। इसने फीचर को आजमाने के लिए बड़े ब्रांड्स को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल ‘लाइव शॉपिंग फ्राइडे’ भी पेश किया था।

Related posts

OnePlus 6T, Nokia 6.1, Galaxy M30, and iPhone XR available with massive discounts during Amazon Prime Day

Devender Mahto

Honda Shine and SP125 price hiked by up to Rs 1,236

Devender Mahto

अब नहीं है Uber App डाउनलोड करने की जरूरत! Whatsapp के जरिए फटाफट बुक होगी राइड, जानिए नया तरीका

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More