KhabriBaba
Business

सिंगर इंडिया के शेयरों में एक दिन में 19% तेजी, राकेश झुनझुनवाला का नाम जुड़ते ही उड़ा शेयर

Reading Time: 3 minutes

मंगलवार 16 अगस्त को सिंगर इंडिया के प्रमोटर रिटेल होल्डिंग्स ने 12 मिलियन इक्विटी शेयर बेचे थे. यह सौदा 64.25 करोड़ रुपए से अधिक में हुआ था. ब्लॉक डील के जरिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सिंगर इंडिया के प्रमोटर ने ₹53.54 के लेवल पर शेयर बेचे हैं. राकेश झुनझुनवाला की कंपनी ने यह शेयर खरीदा है.

Rakesh Jhunjhunwalas stock holdings worth nearly $4 billion in focus after death

नई दिल्ली: बुधवार के कारोबार में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में सिंगर इंडिया के शेयरों में 19 फ़ीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई. इसके बाद सिंगर इंडिया के शेयर ₹82.50 के लेवल पर पहुंच गए. बुधवार को सिंगर इंडिया के शेयरों में बड़े वॉल्यूम के साथ ट्रेडिंग की गई.

घरेलू उपकरण बेचने वाली कंपनी के शेयर पिछले 2 दिन में 43 फ़ीसदी का रिटर्न दे चुके हैं. सिंगर इंडिया के प्रमोटर ने ओपन मार्केट डील के जरिए 22 फ़ीसदी हिस्सेदारी बेच दी है.

मंगलवार 16 अगस्त को सिंगर इंडिया के प्रमोटर रिटेल होल्डिंग्स ने 12 मिलियन इक्विटी शेयर बेचे थे. यह सौदा 64.25 करोड़ रुपए से अधिक में हुआ था. ब्लॉक डील के जरिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सिंगर इंडिया के प्रमोटर ने ₹53.54 के लेवल पर शेयर बेचे हैं.

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इस ट्रांजैक्शन के पूरा होने के बाद रिटेल होल्डिंग्स की सिंगर इंडिया में हिस्सेदारी 57.65 फीसदी से कम होकर 35.31 फीसदी रह गई है.

राकेश झुनझुनवाला की निवेश कंपनी रेयर एंटर ने सिंगर इंडिया के 4.25 मिलियन शेयर खरीदे हैं. यह 7.91 फ़ीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. बीएसई के ब्लॉक डील आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

राकेश झुनझुनवाला की निवेश फर्म रेयर एंटरप्राइजेज के अलावा सिंगर इंडिया के शेयरों की खरीदारी में पीजीए सिक्योरिटी, गौरी टंडन और वीना कुमारी टंडन भी शामिल रहे हैं.

पीजीए सिक्योरिटीज ने सिंगर इंडिया के 2.4 मिलियन शेयर खरीदे हैं जबकि गौरी टंडन और वीणा कुमारी टंडन ने करीब 700000 शेयर खरीदे हैं. यह सभी खरीदारी ब्लॉक डील के जरिए हुई है.

बुधवार को सिंगर इंडिया के शेयर 19 फीसदी की तेजी के साथ 82.30 रुपए के लेवल पर पहुंच गए. शेयर बाजार में इसकी तुलना में मामूली तेजी दर्ज की जा रही थी. सिंगर इंडिया के शेयरों में ट्रेडिंग वॉल्यूम करीब 2 गुना हो गया. पिछले दो दिन की रैली के बाद सिंगर इंडिया के शेयरों में एक महीने में 94 फ़ीसदी की तेजी आ चुकी है, जबकि पिछले 1 महीने में बीएसई सेंसेक्स में सिर्फ 12 फ़ीसदी की तेजी आई है.

सिंगर इंडिया भारत में सिलाई मशीन इंडस्ट्री की लंबे समय से लीडर बनी हुई है. सिंगर और मेरिट नाम से यह सिलाई मशीन बेचती है. अब सिंगर इंडिया कई कैटेगरी में होम अप्लायंसेज भी बेचती है. देशभर में सिंगर के 10,000 से अधिक सेल पॉइंट मौजूद है जबकि कंपनी के शोरूम की भी बड़ी संख्या है. देशभर में सिंगर का होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत है और इसके साथ ही आफ्टर सेल्स सर्विस नेटवर्क भी बहुत बड़ा है.

Related posts

India has been hurting the US a lot in trade: Donald Trump

Devender Mahto

Bankruptcy action to be taken against Anil Ambani in Rs1200 crore debt case

Devender Mahto

Sensex rallies by 388 pts

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More