KhabriBaba
Crime

शादीशुदा शख्स के साथ लिव इन में रह रही थी युवती, सच आया सामने तो लगा ली फांसी

Reading Time: 3 minutes

गाजियाबाद स्थित आदित्य वर्ल्ड सिटी के सिटी अपार्टमेंट में लिव-इन में रह रही 23 वर्षीय युवती ने धोखा मिलने पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की बहन घर पहुंची तो घटना का पता चला।

शादीशुदा शख्स के साथ लिव इन में रह रही थी युवती, सच आया सामने तो लगा ली फांसी

गाजियाबाद स्थित आदित्य वर्ल्ड सिटी के सिटी अपार्टमेंट में लिव-इन में रह रही 23 वर्षीय युवती ने धोखा मिलने पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की बहन घर पहुंची तो घटना का पता चला। सूचना पर कविनगर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। साथ रहने वाले युवक के शादीशुदा होने का पता लगने के बाद से वह डिप्रेशन में चल रही थी।

मूलरूप से जिला मुजफ्फरनगर के मल्लूपुरा निवासी विशाखा पाल (23) वर्तमान में कविनगर थानाक्षेत्र में स्थित आदित्य वर्ल्ड सिटी के सिटी अपार्टमेंट में रहती थी। मुजफ्फरनगर का रहने वाला मोहित भी विशाखा के साथ काफी समय से लिव-इन में रहता था। दोनों नोएडा की अलग-अलग मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते थे। दो-तीन दिन से विशाखा और मोहित में अनबन चल रही थी, जिसके चलते विशाखा डिप्रेशन में चल रही थी। रविवार को मोहित विशाखा को घर पर छोड़कर नौकरी पर चला गया। 

विशाखा को तनाव में देख उसने उसकी चचेरी बहन सोनी पाल को फोन करके विशाखा से बात करने के लिए कहा। इसके बाद रविवार देरशाम सोनी मौके पर पहुंची तो दरवाजे की कुंडी अंदर से लगी मिली। दरवाजा तोड़कर देखा तो विशाखा फंदे पर लटकी मिली। आनन-फानन में उसे नीचे उतारकर कोलंबिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मुआयना में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। मामले की जांच चल रही है।

बहन भी रही थी साथ
कविनगर एसएचओ अमित काकरान ने बताया कि विशाखा और मोहित लिव-इन में रहते आ रहे थे। विशाखा की बहन भी कुछ दिन दोनो के साथ रही थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विशाखा मोहित को अविवाहित समझती थी, लेकिन उसके शादीशुदा होने का पता लगने के बाद से वह तनाव में चल रही थी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सभी पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है।

Related posts

Improving soft skill is mantra of Delhi Police

Devender Mahto

World’s shortest woman Jyoti Amge’s house burgled in Nagpur

Devender Mahto

Thieves threaten employees at gunpoint, rob jewellery shop in broad daylight

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More