KhabriBaba
India

बेहद खूबसूरत है अगरतला का नीर महल, 8 साल में बनकर तैयार हुआ था यह जल महल

Reading Time: 3 minutes

Neermahal Tripura in Hindi: इस बार आप त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में स्थित बेहद खूबसूरत नीर महल की सैर कर सकते हैं. इस जल महल के निर्माण में 8 साल का वक्त लगा था. अपनी वास्तुकला और डिजाइन को लेकर यह जल महल सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है.

बेहद खूबसूरत है अगरतला का नीर महल, 8 साल में बनकर तैयार हुआ था यह जल महल

Neermahal Tripura in Hindi: इस बार आप त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में स्थित बेहद खूबसूरत नीर महल की सैर कर सकते हैं. इस जल महल के निर्माण में 8 साल का वक्त लगा था. अपनी वास्तुकला और डिजाइन को लेकर यह जल महल सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं. इस महल की गिनती अगरतला के सबसे खूबसूरत महलों में होती है. इस महल को रुद्रसागर झील के ठीक बीच में 6 वर्ग किमी के भूभाग पर बनाया गया है. यह महल न सिर्फ खूबसूरती के लिए बल्कि इंजीनियरिंग कौशल के लिए भी मशहूर है.

नीर महल का शाब्दिक अर्थ है- पानी महल. इस महल की सुंदरता पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है. इस महल को 1930 में राजा बीर बिक्रम किशोर देबबर्मण ने बनावाया था. महल 8 साल में 1938 में बनकर तैयार हुआ था. इस जल महल का निर्माण बलुआ पत्थर और संगमरमर से हुआ है. महल में कई टावर, बालकनी, पुल और पवेलियन हैं. पानी के बीच में होने की वजह से महल की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है. यह महल चारों ओर से हरे-भरे बागीचों से घिरा हुआ है, जिसमें पूरे साल रंग-बिरंगे फूल खिले रहते हैं. 

यह खूबसूरत और भव्य महल किसी किले से कम नहीं है. इस महल की संरचना हिंदू और मुस्लिम स्थापत्य कला एवं डिजाइन का सम्मिश्रण है. यह महल भारत में सबसे बड़ा और अपनी तरह का अनूठा जल महल है. इस महल की भव्यता और विशालता देखकर ही पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. इसमें मंडप, मीनारें, बालकनियां, पुल और गुंबद बने हुए हैं जिसकी वजह से यह किसी किले से कम नहीं लगता है. वैसे भी टूरिज्म के लिहाज से अगरतला बेहद खूबसूरत जगह है. यहां कई टूरिस्ट प्लेस हैं. लेकिन नीरमहल की बात अलग है. 24 कमरों वाले इस महल के पूर्वी हिस्से में एक ओपन एयर थिएटर भी है, जहां सांस्कृतिक और सार्वजनिक कार्यक्रम होते हैं. वाटर पैलेस में खूबसूरत बगीचे, फव्वारे और आंगन हैं. इस महल को घूमने से सैलानी त्रिपुरा की संस्कृति और इतिहास के बारे में जान पाएंगे. यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन कुमारघाट और धर्म नगर है जहां से आगे का सफर आपको बस से करना पड़ेगा. इसी तरह से निकटतम हवाई अड्डा अगरतला हवाई अड्डा है. 

Related posts

Pink City Jaipur gets UNESCO World Heritage tag

Devender Mahto

Ex-judges, army officers write to Prez against CAA protests

Devender Mahto

RAW chief meets Nepal Prime Minister Oli

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More