KhabriBaba
India

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान वॉलीबॉल खेलते आए नजर, वायरल हुआ वीडियो

Reading Time: 2 minutes

भगवंत मान के यंग अवतार वाला वीडियो इस वक्‍त सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वो एक कम उम्र युवा की तरह सफेद रंग की टोपी पीछे की तरफ मोड़कर खेलते हुए नजर आए.

Punjab CM Bhagwant Mann News: पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान सोमवार को अलग ही अंदाज में नजर आए. राजनीति की पिच से समय निकालते हुए भगवंत मान ने खेलों की दुनिया में कदम रखा. वो जालंधर में वॉलीबॉल खेलते हुए दिखे. आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई द्वारा भगवंत मान के वॉलीबॉल खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जो इस वक्‍त काफी वायरल हो रहा है.Also Read – पंजाब सरकार की बड़ी उपलब्धि, भगवंत मान बोले- 5 महीने में 17313 युवाओं को दिया रोजगार

भगवंत मान सोमवार को जालंधर के गुरु गोविंद सिंह स्‍टेडियम पहुंचे जहां उन्‍होंने ‘खेडां वतन पंजाब दें’ नामक खेल आयोजन का शुभारंभ किया. मुख्‍यमंत्री ने इस दौरान खिलाड़ियों के साथ वॉलीबॉल में हाथ आजमाया. वो परांपरागत सिख पगड़ी में नहीं थे. इसकी जगह उन्‍होंने मैदान पर उतरने के लिए सफेद रंग की टोपी पहनी हुई थी. इस दौरान पंजाब के मुख्‍यमंत्री काले रंग के ट्रैक सूट में नजर आए. Also Read – पंजाब में ‘भ्रष्टाचार’ पर चाबुक: 5 महीनों में 135 सरकारी अधिकारियों सहित 200 से अधिक गिरफ्तार

भगवंत मान के यंग अवतार वाला वीडियो इस वक्‍त सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वो एक कम उम्र युवा की तरह सफेद रंग की टोपी पीछे की तरफ मोड़कर खेलते हुए नजर आए. Also Read – Chandigarh Airport: भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम, हरियाणा-पंजाब में बनी सहमति

Related posts

भूलकर भी पुरानी झाड़ू को इन 3 दिन न फेंके, जानें पुरानी झाड़ू को कब और कहां फेंकना चाहिए

Pooja Wanshi

11 Pak soldiers killed as India retaliates to ceasefire violation

Devender Mahto

Amendment to Article 370 no more than a systems upgrade

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More