KhabriBaba
Crime

दुमका: 19 नहीं 15 साल थी अंकिता की उम्र, बाल समिति की सिफारिश- हत्यारे शाहरुख के खिलाफ POCSO एक्ट की धाराएं भी लगें

Reading Time: 2 minutes

Ankita Singh Dumka Hatyakand: बाल कल्याण समिति ने पाया कि लड़की की उम्र 15 साल है जबकि पुलिस ने उसके बयान के आधार पर उम्र 19 साल दर्ज की है.

दुमका: 19 नहीं 15 साल थी अंकिता की उम्र, बाल समिति की सिफारिश- हत्यारे शाहरुख के खिलाफ POCSO एक्ट की धाराएं भी लगें

Ankita Singh Dumka Hatyakand: झारखंड के दुमका में अंकिता सिंह को जिंदा जलाकर मारने से जुड़े केस में नया मोड़ आया है. प्रदेश बाल कल्याण समिति ने बताया कि पीड़िता की उम्र 15 साल है. ऐसे में हत्यारे शाहरुख के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी जाएं. बाल कल्याण समिति ने पाया कि लड़की की उम्र 15 साल है जबकि पुलिस ने उसके बयान के आधार पर उम्र 19 साल दर्ज की है.

वहीं आज बुधवार को पीड़िता के पिता ने एएनआई को बताया कि उनकी बेटी की उम्र 16 साल है. जब वो बयान दे रही थी तब पुलिस ने गलत सुना होगा, चूंकि वो जलने की वजह से अच्छी स्थिति में नहीं थी.

गौरतलब है कि 23 अगस्त को झारखंड के दुमका में एकतरफा प्रेम के मामले में शाहरुख ने अंकिता के कमरे में खिड़की से कथित तौर पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी. इस घटना के समय अंकिता अपने कमरे में सो रही थी और वह बुरी तरह झुलस गई. उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया जहां रविवार को तड़के उसकी मौत हो गई.

Related posts

Vet doctor found murdered, body burnt; cops suspect sexual assault

Devender Mahto

21-year-old strangles friend, demands Rs 40 lakh ransom post murder

Devender Mahto

UP: 4 घंटे के लिए पेरोल पर बाहर आया रेप का आरोपी, पुलिस की मौजूदगी में रचाई पीड़िता से शादी

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More