KhabriBaba
Business

एनडीटीवी में अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए अडानी समूह 17 अक्टूबर को लाएगा ओपेन ऑफर

Reading Time: 2 minutes

एनडीटीवी में अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए अडानी समूह 17 अक्टूबर को ओपेन ऑफर लाएगा. यदि ओपेन ऑफर को पूरी तरह से सब्सक्रिप्शन मिल जाता है तो 294 रुपये प्रति शेयर के भाव पर इसका कुल मूल्य 492.81 करोड़ रुपये बैठेगा.

एनडीटीवी में अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए अडानी समूह 17 अक्टूबर को लाएगा ओपेन ऑफर

अडानी समूह मीडिया कंपनी एनडीटीवी में 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 17 अक्टूबर को ओपेन ऑफर लाएगा. इस पेशकश का प्रबंधन कर रही जेएम फाइनेंशियल की तरफ से जारी विज्ञापन के अनुसार, यह पेशकश संभवत: एक नवंबर को बंद होगी. खुली पेशकश के तहत अडानीसमूह 1.67 करोड़ इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगा. इसके लिए शेयर मूल्य 294 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

यदि पेशकश को पूर्ण अभिदान मिल जाता है तो 294 रुपये प्रति शेयर के भाव पर इसका कुल मूल्य 492.81 करोड़ रुपये बैठेगा. 

अडानी समूह ने 23 अगस्त को विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लि. (वीसीपीएल) के अधिग्रहण के जरिये एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी. वीसीपीएल के पास आरआरपीआर होल्डिंग में 99.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है. 

इसके बाद अडानी समूह की कंपनियों- वीसीपीएल, एएमजी मीडिया नेटवर्क्स और अडानी एंटरप्राइजेज ने एनडीटीवी की 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी यानी 1.67 करोड़ इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण का प्रस्ताव रखा था.

इस घोषणा के कुछ दिन बाद एनडीटीवी के संस्थापकों ने कहा था कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी के बिना यह सौदा आगे नहीं बढ़ सकता है.

सेबी ने 27 नवंबर, 2020 को पारित आदेश के जरिये एनडीटीवी के संस्थापकों राधिका रॉय और प्रणय रॉय पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार की दो साल की रोक लगा दी थी. रोक की यह अवधि 26 नवंबर को समाप्त हो रही है.

Related posts

Stock market returned strongly, Sensex rose 770 points

Devender Mahto

YES Bank shares fall 6% as FPO opens, Voda-Idea also decline

Devender Mahto

Drugs, mobiles, and vehicles may become expensive in India due to coronavirus

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More