KhabriBaba
India

एक क्लिक में पढ़िये ट्रैवल की खबरें और जानिये कहां-कहां घूम सकते हैं आप

Reading Time: 4 minutes

अगर आपको झरने देखने का शौक है, तो इस बार जोग झरना और चित्रकूट झरना देखने के लिए जा सकते हैं. ये दोनों ही झरने बेहद खूबसूरत हैं और इन्हें देखने के लिए काफी तादाद में सैलानी आते हैं. वैसे भी ऊंचाई से झरनों में गिरता हुआ पानी किसे अच्छा नहीं लगता.

एक क्लिक में पढ़िये ट्रैवल की खबरें और जानिये कहां-कहां घूम सकते हैं आप

हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वो बेहतरीन जगहों की सैर करें. यहां एक क्लिक के जरिए आप ट्रैवल की खबरों को पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं कि कहां-कहां घूम सकते हैं.

दिल्ली में घूमिये म्यूजियम ऑफ इल्यूजन

अगर आप किसी मजेदार जगह घूमना चाहते हैं, तो इस बार म्यूजियम ऑफ इल्यूजन घूमिये. यह जगह पर्यटकों के मनोरंजन के लिए सबसे बेहतरीन है. आप यहां अपने परिवार और बच्चों के साथ जा सकते हैं. म्यूजियम ऑफ इल्यूजन दिल्ली के कनोट प्लेस में है. आप इस मायावी संग्राहलय में कई सारी ऐसी चीजों को देख सकते हैं जिससे भ्रम पैदा होता है. 

इसी वजह से इसका नाम भ्रम पैदा होने वाली चीजों का म्यूजियम है. यकीन मानिये यहां आपको ऐसा भ्रमजाल पैदा होगा जिसे आप फिल्मों में ही देख पाते होंगे. इतना ही नहीं, आपको यहां खुद के गिरने का भी अहसास हो सकता है. विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें. 

इस बार घूमिये कर्नाटक का जोग और छत्तीसगढ़ का चित्रकूट झरना

अगर आपको झरने देखने का शौक है, तो इस बार जोग झरना और चित्रकूट झरना देखने के लिए जा सकते हैं. ये दोनों ही झरने बेहद खूबसूरत हैं और इन्हें देखने के लिए काफी तादाद में सैलानी आते हैं. वैसे भी ऊंचाई से झरनों में गिरता हुआ पानी किसे अच्छा नहीं लगता. ये ऐसा दृश्य होता है जो आपके मन को मंत्रमुग्ध कर देता है और आप खुशी से झूम उठते हैं. झरनों के आसपास की हरियाली भी सैलानियों को बहुत अच्छी लगती है. भारत में ऐसे कई झरने हैं, जिन्हें देखने के लिए देश के कोने-कोने से सैलानी आते हैं. आइये इन दोनों ही झरनों के बारे में जानते हैं.

जोग फॉल्स कर्नाटक में है. आप भी इसे देखने के लिए जा सकते हैं. घने जंगलों के बीच स्थित यह झरना बेहद सुंदर दिखाई देता है. यह देश का दूसरा सबसे ऊंचा झरना है और यहां 829 फीट की ऊंचाई से पानी नीचे गिरता है. कई किलोमीटर पहले ही इस झरने की आवाज सुनाई देती है. आप पहाड़ी पर बैठकर इस झरने की सुंदरता को निहार सकते हैं और इसके आसपास के वातावरण का लुत्फ उठा सकते हैं.  विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें.

772 साल पुराना है कोणार्क सूर्य मंदिर, नदी में कूदकर कारीगर ने दे दी थी जान

ओडिशा में स्थित प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर 772 साल पुराना है. बलुआ पत्थर और ग्रेनाइट से बने इस मंदिर को देखने के लिए दुनियाभर से सैलानी आते हैं. इस मंदिर का निर्माण इस तरह से किया गया है कि सूर्य की पहली किरण मंदिर के प्रवेश द्वार पर पड़ती है. आइये इस मंदिर की पौराणिक मान्यताएं और रहस्य जानते हैं. कोणार्क सूर्य मंदिर ओडिशा के पुरी में है. यह मंदिर भगवान सूर्य को समर्पित है. इस मंदिर का निर्माण 1250 ई. में गांग वंश राजा नरसिंहदेव प्रथम ने कराया था. अबुल फजल ने आइन-ए-अकबरी में लिखा है कि राजा नरसिंह देव ने 12 साल के पूरे राजस्व को मंदिर के निर्माण में लगा दिया था.  विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें.

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में घूमिये ये 3 जगहें

जम्मू-कश्मीर स्थित श्रीनगर बेहद खूबसूरत जगह है. यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट आते हैं. इस बार आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ श्रीनगर की सैर पर जा सकते हैं. वैसे भी जम्मू-कश्मीर को धरती पर स्वर्ग बोला जाता है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देती है और सैलानियों का यहां से वापस लौटने का मन नहीं करता है. यहां के मौसम से लेकर जंगल, झील, झरने, पहाड़ियां, गार्डन और अन्य टूरिस्ट प्लेसिस पर्यटकों को बेहद आकर्षित करते हैं. ऐसे हम आपको बता रहे हैं कि आप यहां किन तीन जगहों की सैर कर सकते हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें.

Related posts

Deciphering the Chinese ‘Great Game’ in Ladakh

Devender Mahto

क्या आप जानते हैं-सबसे ज्यादा चीनी खाते हैं भारत के लोग, खा जाते हैं 100,000 करोड़ से अधिक का मीठा और नमकीन

Pooja Wanshi

India records 64,531 COVID-19 cases, 1,092 deaths in 24 hrs

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More