KhabriBaba
India

VIDEO: विराट ने दिखाया बड़ा दिल, मैच के बाद ‘मारो मुझे…’ फेम पाकिस्‍तानी फैन से की मुलाकात

Reading Time: 2 minutes

विराट कोहली ने मैच में 34 गेंद पर 35 रन की धीमी लेकिन अहम पारी खेली. पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में पांच विकेट से जीत दर्ज की.

एशिया कप (Asia Cup 2022) में पाकिस्‍तान को हराने के बाद अब भारत के लिए (India vs Pakistan) सुपर-4 का रास्‍ता लगभग साफ हो गया है. टीम इंडिया को अपने अगले मैच में 31 अगस्‍त को हॉंग कॉंग का सामना करना है. पूर्व भारतीय कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) बीते मैच में पहले जैसे रंग में तो नहीं दिखे. हालांकि उनके बल्‍ले से 34 गेंदों पर अहम 35 रन आए. विराट मैच के बाद पाकिस्‍तान की टीम के मशहूर फैन मोमिनुल हक से भी मिले. यहां बता दें कि मोमिनुल वही शख्‍स हैं जो विश्‍व कप 2019 में पाकिस्‍तान की हार के बाद ‘मारों मुझे…’ वाला वीडियो वायरल होने के चलते चर्चा में आए थे. इसके बाद से ही वो दोनों देशों के बीच होने वाले हर मैच में दिखते हैं.Also Read – BAN vs AFG Dream11 Team Prediction: इस ऑलराउंडर को चुनें कप्‍तान, होगी धनवर्षा!

मैच के बाद विराट ने मोमिनुल को मिलने का वक्‍त दिया. विराट कोहली के इस फैन ने सोशल मीडिया पर मुलाकात का वीडियो साझा कर लिखा, “विराट एक महान स्‍पोर्ट्समैन होने के साथ-साथ एक दयालु इंसान भी हैं. उन्‍हें फॉर्म में वापस देखकर अच्‍छा लगा. क्‍या शानदार मैच था. फाइनल में फिर मुलाकात होगी.” Also Read – BAN vs AFG, Live Streaming: अफगानिस्‍तान के पास सुपर-4 में क्वालीफाई का मौका, कितने बजे शुरू होगा मैच?

पाकिस्‍तान की टीम ने मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 147 रन बनाए थे. हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट निकाले. इसके बाद भारतीय टीम ने बल्‍लेबाजी के दौरान हार्दिक की 17 गेंदों पर 33 रन की पारी के दम पर आखिरी ओवर में मैच को अपने नाम किया. Also Read – विराट कोहली T20I में 50 की औसत वाले क्‍लब से बाहर, पाक के खिलाफ गंवाया विशेष कीर्तिमान

Related posts

Mumbai rain ‘red alert’ forecast a damp squib

Devender Mahto

Contempt action sought against Swara Bhasker for Ayodhya verdict remark

Devender Mahto

‘Ticket being given to rapist’: Cong woman worker thrashed

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More