KhabriBaba
Business

Tata Steel, TVS Motors समेत इन स्‍टॉक्‍स पर क्‍या है ग्‍लोबल ब्रोकरेज की राय, चेक कर लें टारगेट

Reading Time: 2 minutes

Stocks to Buy: ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्‍टॉक्‍स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्‍टॉक्‍स में Tata Steel, UltraTech, Bajaj finance, Axis Bank, HDFC और TVS Motors शामिल हैं.

Stocks to Buy: ग्‍लोबल बाजारों में उतार-चढ़ाव के बावजूद घरेलू शेयर बाजारों में निचले स्‍तर से रिकवरी देखी जा रही है. हालांकि, अनिश्चितता की आशंका बनी हुई है. इस बीच, अर्निंग्‍स सीजन के साथ-साथ कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर मजबूत या कमजोर नजर आ रहे हैं. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्‍टॉक्‍स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्‍टॉक्‍स में Tata Steel, UltraTech, Bajaj finance, Axis Bank, HDFC और TVS Motors शामिल हैं.

Tata Steel 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Tata Steel पर Outperform की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 117 रुपये दिया है. 18 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 113 रुपये पर बंद हुआ था.

UltraTech Cement 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Citi ने UltraTech Cement पर Buy की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 7100 रुपये दिया है. 18 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 6704 रुपये पर बंद हुआ था.

Bajaj finance 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Bajaj finance पर Underperform की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4800 रुपये दिया है. 18 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 7488 रुपये पर बंद हुआ था.

Axis Bank

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Axis Bank पर Neutral की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 790 रुपये दिया है. 18 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 765 रुपये पर बंद हुआ था.

Related posts

Price drop in soap, sanitization products

Devender Mahto

New BS6 version launched, know all versions of the Ford Sedan Aspire

Devender Mahto

Reliance faces loss of 1.1 lakh crore due to coronavirus

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More