KhabriBaba
Business

Tata Motors, TCS समेत इन 6 स्‍टॉक्‍स में क्‍या करें निवेशक? जान लें ग्‍लोबल ब्रोकरेज के नए टारगेट

Reading Time: 2 minutes

Stocks to buy: ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्‍टॉक्‍स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्‍टॉक्‍स में Tata Motors, TCS, Infosys, Britannia Industries, Marico और Biocon शामिल हैं.

Share Bazaar: भारतीय शेयर बाजारों में बीते कुछ सेशन से अच्‍छी रिकवरी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स ने 4 महीने बाद फिर 60 हजार के लेवल को पार कर गया. हालांकि, ग्‍लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच, कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर मजबूत या कमजोर नजर आ रहे हैं. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्‍टॉक्‍स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्‍टॉक्‍स में Tata Motors, TCS, Infosys, Britannia Industries, Marico और Biocon शामिल हैं.

Tata Motors

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Nomura ने Tata Motors पर Buy की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 520 रुपये कर दिया है. 17 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 490 रुपये पर बंद हुआ था.

TCS

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने TCS पर Outperform की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4340 रुपये से घटाकर 4150 रुपये कर दिया है. 17 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 3401 रुपये पर बंद हुआ था.

Infosys

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Infosys पर Outperform की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2090 रुपये से घटाकर 1870 रुपये कर दिया है. HSBC ने स्‍टॉक पर Buy की सलाह दी है. टारगेट 1800 रुपये रखा है. 17 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 1606 रुपये पर बंद हुआ था.

ग्‍लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने Britannia Industries पर Neutral की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3600 रुपये से बढ़ाकर 3930 रुपये कर दिया है. 17 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 3705 रुपये पर बंद हुआ था.

Marico 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने Marico  पर Overweight की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 560 रुपये से बढ़ाकर 590 रुपये कर दिया है. 17 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 513  रुपये पर बंद हुआ था.

Related posts

RBI to sell Rs 20,000 crore government securities, to be auctioned in two installments

Devender Mahto

ITR Refund Status : अभी तक नहीं मिला इनकम टैक्स रिफंड, ऐसे फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटस

Pooja Wanshi

Does India really need imported economists?

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More