KhabriBaba
India

Super 30 में दाखिला लेने वालों के लिए खुशखबरी, 30 से बढ़ाकर 100 की जाएगी सीटों की संख्या, जानें क्या बोले आनंद कुमार

Reading Time: 2 minutes

सुपर 30 बिहार के वंचित वर्ग के बच्चों को आईआईटी में दाखिला दिलाने के लिए नि:शुल्क कोचिंग देने के लिए जानी जाती है. ऐसे में सुपर 30 में मात्र 30 बच्चों का ही चयन किया जाता है. लेकिन बढ़ती मांग के कारण सुपर 30 में अब सीटों की संख्या को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

Super 30 में दाखिला लेने वालों के लिए खुशखबरी, 30 से बढ़ाकर 100 की जाएगी सीटों की संख्या, जानें क्या बोले आनंद कुमार
आनंद कुमार

Super 30 के बारे में हर कोई जानता है. बिहार के आनंद कुमार (Anand Kumar) द्वारा संचालित किए जा रहे सुपर 30 (Super 30 Bihar) में अगले साल से देशभर के कई विद्यार्थी अब भाग ले सकेंगे. दरअसल यहां सीटों की संख्या को बढ़ाकर 30 से 100 किया जाएगा. बता दें कि सुपर 30 बिहार के वंचित वर्ग के बच्चों को आईआईटी में दाखिला दिलाने के लिए नि:शुल्क कोचिंग देने के लिए जानी जाती है. ऐसे में सुपर 30 में मात्र 30 बच्चों का ही चयन किया जाता है. लेकिन बढ़ती मांग के कारण सुपर 30 में अब सीटों की संख्या को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

अलग अलग राज्यों के बच्चे ले सकेंगे दाखिला

सुपर 30 में अब केवल बिहार के ही नहीं बल्कि देशभर के छात्र अपना एडमिशन (Super 30 Admission Process) करा सकेंगे. दाखिले की प्रक्रिया वही पुरानी वाली रहेगी. यानी प्रवेश परीक्षा के जरिए ही दाखिला लिया जाएगा. इस बाबत सुपर 30 के प्रमुख आनंद कुमार ने कहा है कि देशभर के 100 विद्यार्थियों को दाखिला देने की वे योजना बना रहे हैं. 

अबतक निशुल्क आवासीय कोचिंग कार्यक्रम में बिहार के वंचित वर्ग के प्रतिभाशाली 30 विद्यार्थी इसमें दाखिला ले सकते थे. लेकिन अब इसमें देशभर के 100 बच्चों का चयन किया जाएगा. आनंद कुमार ने कहा कि शिक्षा मात्र एक ऐसा रास्ता है जिससे लोग दुनियाभर में समस्याओं का समाधान तलाश सकते हैं. बता दें कि आनंद कुमार व सुपर 30 पर आधारित एक फिल्म भी बनी थ जिसमें आनंद कुमार का किरदार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने निभाया था. 

Related posts

Centre gives go-ahead to films and TV shoots

Devender Mahto

Harivansh goes on 1-day fast over Oppn’s ‘humiliation’

Devender Mahto

NPR may include driving licence, voter ID details

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More