KhabriBaba
Business

Stock to Buy: 100 रुपए से भी कम शेयर की कीमत, एक्सपर्ट ने दी दांव लगाने की सलाह, जानें टारगेट

Reading Time: 2 minutes

Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. खास बात ये है कि इस शेयर की कीमत 100 रुपए से भी कम है.

Stock to Buy: शेयर बाजार में रिस्क तो बहुत है लेकिन दांव लगाने के लिए एक्सपर्ट और ब्रोकरेज रिपोर्ट का सहारा ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक बार फिर शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं और दमदार मुनाफा कमा सकते हैं. 

संदीप जैन को पसंद आया ये शेयर

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Punjab Alkali को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट की माने तो ये एक बेहतरीन क्वालिटी कंपनी है. खास बात ये है कि ये शेयर 100 रुपए से भी सस्ता है. 

कंपनी के शेयर में क्यों लगाएं पैसा

एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि ये कंपनी कास्टिक सोडा बनाती है और काफी पुरानी कंपनी है. ये कंपनी 1975 से काम कर रही है. ये कंपनी हाइड्रोक्लोरिक एसिड और लिक्विड क्लोरीन जैसे प्रोडेक्ट बनाती है. पिछले 3-4 तिमाही कंपनी ने जबरदस्त परफॉर्म किया है

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

कंपनी का शेयर 19 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इसके अलावा शेयर का रिटर्न ऑन इक्विटी 30 फीसदी है. पिछले 5 साल की प्रॉफिट की CAGR 34-35 फीसदी के आसपास रही है. जून 2021 में कंपनी को 19 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था, जबकि जून 2022 में कंपनी को 47 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. 

Related posts

Redmi Prime 11 5G और Redmi A1 आज हो रहे लॉन्च, कीमत, स्पेसिफिकेशंस यहां देखें

Pooja Wanshi

Trade in many developing countries projected to ‘nosedive’, warns UNCTAD

Devender Mahto

Ganesh Chaturthi 2022 : क्या आज खुला है शेयर बाजार?

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More