KhabriBaba
Business

Stock to Buy: 100 रुपए से भी कम शेयर की कीमत, एक्सपर्ट ने दी दांव लगाने की सलाह, जानें टारगेट

Reading Time: 2 minutes

Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. खास बात ये है कि इस शेयर की कीमत 100 रुपए से भी कम है.

Stock to Buy: शेयर बाजार में रिस्क तो बहुत है लेकिन दांव लगाने के लिए एक्सपर्ट और ब्रोकरेज रिपोर्ट का सहारा ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक बार फिर शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं और दमदार मुनाफा कमा सकते हैं. 

संदीप जैन को पसंद आया ये शेयर

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Punjab Alkali को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट की माने तो ये एक बेहतरीन क्वालिटी कंपनी है. खास बात ये है कि ये शेयर 100 रुपए से भी सस्ता है. 

कंपनी के शेयर में क्यों लगाएं पैसा

एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि ये कंपनी कास्टिक सोडा बनाती है और काफी पुरानी कंपनी है. ये कंपनी 1975 से काम कर रही है. ये कंपनी हाइड्रोक्लोरिक एसिड और लिक्विड क्लोरीन जैसे प्रोडेक्ट बनाती है. पिछले 3-4 तिमाही कंपनी ने जबरदस्त परफॉर्म किया है

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

कंपनी का शेयर 19 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इसके अलावा शेयर का रिटर्न ऑन इक्विटी 30 फीसदी है. पिछले 5 साल की प्रॉफिट की CAGR 34-35 फीसदी के आसपास रही है. जून 2021 में कंपनी को 19 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था, जबकि जून 2022 में कंपनी को 47 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. 

Related posts

सिंगर इंडिया के शेयरों में एक दिन में 19% तेजी, राकेश झुनझुनवाला का नाम जुड़ते ही उड़ा शेयर

Pooja Wanshi

Indian Rupee improves by 9 paise against USD

Devender Mahto

Stock Close: सेंसेक्स की उड़ान जारी, 418 अंक चढ़कर हुआ बंद, Bajaj Finserv में 5% से ज्यादा का उछाल

Pooja Wanshi

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More