KhabriBaba
Business

Stock Close: सेंसेक्स की उड़ान जारी, 418 अंक चढ़कर हुआ बंद, Bajaj Finserv में 5% से ज्यादा का उछाल

Reading Time: 2 minutes

Stock Close Today: निफ्टी पर बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv) 5.59%, एचडीएफसी लाइफ 3.43 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 3.20 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 3.07 फीसदी और भारती एयरटेल में 2.77 फीसदी का उछाल देखने को मिला. NSE Nifty पर बुधवार को अपोलो हॉस्पिटल के शेयरों में सबसे ज्यादा टूट देखने को मिली.

नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को काफी मजबूत रुख देखने को मिला. ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले संकेतों के बीच BSE Sensex 417.92 अंक यानी 0.70 फीसदी के उछाल के साथ 60,260.13 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ. इसी तरह NSE Nifty 119 अंक यानी 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 17,944.25 अंक के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी पर बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv) 5.59%, एचडीएफसी लाइफ 3.43 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 3.20 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 3.07 फीसदी और भारती एयरटेल में 2.77 फीसदी का उछाल देखने को मिला.

निफ्टी पर ये शेयर टूटे

NSE Nifty पर बुधवार को अपोलो हॉस्पिटल के शेयरों में सबसे ज्यादा टूट देखने को मिली. इसके अलावा टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और CIPLA के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट का रुख देखने को मिला.

Sensex पर ये शेयर सबसे ज्यादा चढ़े

बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पर बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv) के शेयरों में सबसे ज्यादा 5.74 फीसदी का उछाल देखने को मिला. इसके अलावा Bajaj Finance, Bharti Airtel, Tech Mahindra, HCL Tech, NTPC, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, विप्रो, आईटीसी, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, इन्फोसिस के शेयर अच्छी-खासी तेजी के साथ क्लोज हुए.

इन शेयरों में आई गिरावट

Sensex पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.07 फीसदी की टूट देखने को मिली. इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, पावरग्रिड और टाइटन के शेयर भी लाल निशान के साथ क्लोज हुए.

जानिए इस तेजी की वजह

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा, “FIIs की निरंतर भागीदारी की वजह से यह बढ़त देखने को मिली है. महंगाई की वजह से पश्चिमी बाजारों में गिरावट के बीच एफआईआई के ट्रेंड में ये अंतर भारतीय इकोनॉमी की लचीलता को दिखाता है.”

नायर ने कहा कि कमोडिटी और तेल की कीमतों में गिरावट से विदेशी निवेशकों में विश्वास पैदा हुआ है.

Related posts

Jewar airport needs to chart its own path

Devender Mahto

Audi slashes prices of Q5 and Q7 SUVs by ₹ 6 lakhs

Devender Mahto

Countrys foreign exchange reserves crossed 500 billion for first time

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More