KhabriBaba
India

Snapchat लाया नया डुअल कैमरा फीचर, एक साथ लें कई एंगल से Photo, जानें कैसे करता है काम

Reading Time: 2 minutes

Snap ने इसी महीने घोषणा की थी कि उसकी प्रीमियम सेवा Snapchat+ के 1 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए हैं और प्लेटफॉर्म ने नई सुविधाओं को रोल आउट करना शुरू कर दिया है ताकि यूजर्स ज्यादा से ज्यादा इसका आनंद उठा सकें.

Snapchat लाया नया डुअल कैमरा फीचर, एक साथ लें कई एंगल से Photo, जानें कैसे करता है काम
स्नैपचैट ने लॉन्च किया डुअल कैमरा फीचर

नई दिल्ली: अगर आप सेल्फी और फोटोज लेने के शौकीन हैं, तो आपके लिये ये खबर बेहद खास है. स्नैपचैट ने स्नैपचैटर्स के लिए एक ही समय में कई एंगल से फोटो लेने के लिये डुअल कैमरा फीचर पेश की है. डुअल कैमरा फीचर में वर्टिकल, हॉरिजॉन्टल, पिक्चर-इन-पिक्चर और कटआउट सहित चार लेआउट हैं. 

कंपनी ने कहा कि स्नैपचैटर्स अपने फोटो के साथ म्यूजिक, स्टिकर और लेंस सहित कई क्रिएटिव चीजें जोड़ सकते हैं. स्नैपचैट की मूल कंपनी स्नैप ने कहा कि डुअल कैमरा आईओएस पर वैश्विक स्तर पर उपलब्ध होगा, आने वाले महीनों में एंड्रॉइड सपोर्ट भी उपलब्ध होगा. 

जानें कैसे करेगा काम :

अपना स्नैपचैट खोलें और आपको कैमरा टूलबार में एक नया आइकन दिखाई देगा. एक टैप से, आप डुअल कैमरा के साथ Snaps और Stories या अधिक पॉलिश किए गए स्पॉटलाइट वीडियो बनाना शुरू कर सकते हैं.

कंपनी ने कहा कि आप डुअल कैमरा की मदद से बहुत से रोमांचक क्षणों को कैद करके रख सकते हैं. यह बेहद रचनात्मक है और आपको इसे यूज करने के बाद बहुत अच्छा लगेगा. स्नैप में स्पॉटलाइट क्रिएटर्स के लिए एक रिवॉर्ड प्रोग्राम भी है जिसमें योग्य स्नैपचैटर्स को लाखों डॉलर मिल सकते हैं.

Related posts

Centre introduces new law to tackle air pollution in Delhi-NCR

Devender Mahto

Chidambaram, BJP spar over his Article 370 comment

Devender Mahto

AYUSH ministry to explore therapies for COVID-19 containment

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More