KhabriBaba
Business

SBI Scheme: इस स्‍कीम में एकमुश्‍त 5 लाख करें जमा; 5 साल बाद मिलेंगे 6.57 लाख, साथ में बचेगा टैक्‍स

Reading Time: 3 minutes

SBI Scheme: बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच अगर बिना रिस्‍क के फिक्‍स्‍ड इनकम का ऑप्‍शन तलाश रहे हैं, तो बैंक एफडी (Bank FDs) में पैसा लगा सकते हैं. बैंक एफडी में कस्‍टमर को 1-10 साल के अलग-अलग टेन्‍योर में एकमुश्‍त डिपॉजिट कर सकते हैं. इसमें डिपॉजिट के समय ही मिलने वाला ब्‍याज तय हो जाता है. एफडी की मैच्‍योरिटी पर बैंक आपको उतना ब्‍याज देगा. इसमें रिटर्न पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होगा. बैंक एफडी में जमा पर आप टैक्‍स की बचत भी कर सकते हैं. बैंकों में 5 साल के टेन्‍योर वाले फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FDs) टैक्‍स डिडक्‍शन क्‍लेम किया जा सकता है. देश का सबसे बड़ा बैंक SBI इस समय 5 साल की FDs पर रेगुलर कस्‍टमर्स को 5.50 फीसदी सालाना और सीनियर सिटीजन को 6.3 फीसदी सालाना ब्‍याज ऑफर कर रहा है. 

SBI: 5 लाख रुपये जमा पर कितना मिलेगा ब्‍याज 

SBI की बैंक एफडी में अगर आप 5 लाख रुपये की FD 5 साल के लिए करते हैं, रेगुलर कस्‍टमर को 5.5 फीसदी सालाना ब्‍याज के हिसाब से मैच्‍योरिटी पर करीब 6.57 लाख रुपये मिलेगा. यानी, 1.57 लाख रुपये ब्‍याज से फिक्‍स्‍ड इनकम होगी. वहीं, अगर सीनियर सिटीजन 5 लाख रुपये के लिए 5 साल की एफडी कराते हैं, तो उन्‍हें मैच्‍योरिटी पर 6.83 लाख रुपये से ज्‍यादा मिलेंगे. यानी, 5 साल में 1.83 लाख रुपये से ज्‍यादा की निश्चित आमदनी बतौर ब्‍याज होगी. SBI की ये ब्‍याज दरें 15 जून 2022 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं. वहीं, अगर एसबीआई स्‍टाफ इसी टेन्‍योर के लिए डिपॉजिट कराते हैं तो उन्‍हें 1 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा.
PNB, BoB, HDFC Bank, ICICI Bank में कितना ब्‍याज 

दूसरे बड़े बैंकों के 5 साल की टैक्‍स सेवर एफडी की ब्‍याज दरों की बात करें, तो पंजाब नेशनल बैंक (PNB) रेगुलर कस्‍टमर को 5.75 फीसदी सालाना और सीनियर सिटीजन को 6.25 फीसदी सालाना दे रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) रेगुलर कस्‍टमर को 5.35 फीसदी सालाना और सीनियर सिटीजन को 6 फीसदी सालाना ब्‍याज ऑफर कर रहा है. HDFC बैंक रेगुलर कस्‍टमर को 5.70 फीसदी सालाना और सीनियर सिटीजन को 6.20 फीसदी सालाना ब्‍याज दे रहा है. वहीं, ICICI बैंक अपने रेगुलर कस्‍टमर को 5.70 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 6.2 फीसदी सालाना ब्‍याज ऑफर कर रहा है. ये सभी ब्‍याज दरें 2 करोड़ से कम के डिपॉजिट पर लागू हैं. 

टैक्‍स सेवर FD के फायदे 

बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट/टर्म डिपॉजिट को सेफ माना जाता है. जोखिम नहीं लेने वाले निवेशकों के लिए यह अच्‍छा ऑप्‍शन है. 5 साल की टैक्‍स सेविंग एफडी पर सेक्‍शन 80C के अंतर्गत 1.50 लाख रुपये तक टैक्‍स डिडक्‍शन का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्‍याज टैक्‍सेबल होता है. टैक्‍स सेविंग्‍स और फिक्‍स्‍ड इनकम के चलते सैलरीड क्‍लास और सीनियर सिटीजन में बैंक एफडी काफी पॉपुलर स्‍कीम है. 

Related posts

Sensex climbs 185 points, crossing 42000 for the first time

Devender Mahto

China losses 4000 crores on Rakshabandhan, CAIT organization runs Hindustani Rakhi campaign

Devender Mahto

Important information for OBC and UBI bank customer about merger of banks

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More