भारतीय रिजर्व बैंक ने मर्चेंट डिस्काउंट रेट को रेगुलेट करने के लिए सुझाव मंगाए हैं और एक डिस्कशन पेपर तैयार किया है. एसबीआई कार्ड में निवेश करने वाले निवेशक इससे परेशान हो गए हैं. एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयरों में 5 फ़ीसदी से अधिक की कमजोरी दर्ज की गई.
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक के एक फैसले ने एसबीआई कार्ड की परेशानी बढ़ सकती है. भारतीय रिजर्व बैंक ने मर्चेंट डिस्काउंट रेट को रेगुलेट करने के लिए सुझाव मंगाए हैं और एक डिस्कशन पेपर तैयार किया है. एसबीआई कार्ड में निवेश करने वाले निवेशक इससे परेशान हो गए हैं.
उन्हें लगता है कि इससे एसबीआई कार्ड की कमाई पर असर पड़ सकता है. गुरुवार को इस वजह से एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयरों में 5 फ़ीसदी से अधिक की कमजोरी दर्ज की गई.
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर एसबीआई कार्ड के शेयरों में एक बार 5.83 तक कमजोरी आ गई. इसके बाद एसबीआई कार्ड्स के शेयर ₹942 पर कारोबार कर रहे थे. एनएसई पाए एसबीआई कार्ड के शेयर ₹943 के नीचे तक पहुंच गए थे. दोपहर के कारोबार में हालांकि एसबीआई कार्ड के शेयर चार फीसदी की कमजोरी पर कारोबार कर रहे थे.
बुधवार को भारत के केंद्रीय बैंक आरबीआई ने इस बारे में एक डिस्कशन पेपर जारी किया है. जब आप किसी मर्चेंट के पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड से डिजिटल पेमेंट करते हैं तो इसके बदले कार्ड जारी करने वाली कंपनियां मर्चेंट डिस्काउंट रेट या एमडीआर वसूलती है. क्रेडिट कार्ड के मामले में इस समय आरबीआई का रेगुलेशन नहीं है और इसके बारे में दोनों पक्ष आपस में ही बैठकर फैसला कर लेते हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एमडीआर को रेगुलेट करने से संबंधित डिस्कशन पेपर जारी करने के बाद यह आशंका बढ़ गई है कि एसबीआई कार्ड की कमाई पर असर पड़ सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक ने अलग-अलग पेमेंट सिस्टम पर लगने वाले चार्ज और डिजिटल ट्रांजैक्शन पर उसके असर से संबंधित डिस्कसन पेपर जारी किया है.
बैंक जितने पेमेंट प्रोडक्ट बेचते हैं उनमें क्रेडिट कार्ड सबसे अधिक मुनाफे वाला धंधा है. क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले ट्रांजेक्शन पर अगर आरबीआई का नियम लागू होता है तो इससे बैंकों को बड़ा नुकसान हो सकता है. एक रिपोर्ट में कहा इस समय रिजर्व बैंक की तरफ से ऐसा कोई दबाव नहीं देखा जा रहा है. कुछ तिमाही तक बैंक मर्चेंट डिस्काउंट रेट से फायदा उठाते रहेंगे.
मर्चेंट डिस्काउंट रेट पर आरबीआई का कोई फैसला आने तक ब्रोकरेज हाउस एसबीआई कार्ड्स पर कुछ बोलने से बच रहे हैं.