KhabriBaba
India

Sawan Last Somwar: सावन का आखिरी सोमवार कब है? जानें डेट, शुभ संयोग, शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

Reading Time: 2 minutes

Sawan Last Somwar 2022: ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सावन के चौथे सोमवार को कई शुभ संयोग बनने से इस दिन का महत्व और बढ़ रहा है। जानें सावन के आखिरी सोमवार के शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व महत्व-

See the source image

Sawan 4th Somvar Vrat 2022: भोलेनाथ को अतिप्रिय सावन मास समापन की ओर है। सावन मास का चौथा व आखिरी सोमवार 08 अगस्त 2022 को है। सावन के हर सोमवार को भगवान शिव की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। शिव भक्त महादेव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार व्रत भी रखते हैं। मान्यता है कि सोमवार व्रत रखने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है।

सावन का आखिरी सोमवार खास-

सावन का आखिरी व चौथा सोमवार 8 अगस्त को है। इस दिन पुत्रदा एकादशी का संयोग बन रहा है। सावन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी व्रत रखा जाता है। ऐसे में एकादशी व सोमवार व्रत होने से इस दिन का महत्व और बढ़ रहा है।

रवि योग का शुभ संयोग-

सावन के आखिरी सोमवार को रवि योग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र में रवि योग को शुभ व मांगलिक कार्यों के लिए अति उत्तम माना गया है। 08 अगस्तको सुबह 05 बजकर 46 मिनट से दोपहर 02 बजकर 37 मिनट तक रवि योग रहेगा।

10 अगस्त को मंगलदेव की बदलेगी स्थिति, इन 3 राशि वालों के जीवन में होगी बड़ी हलचल

सावन सोमवार पूजा- विधि

सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें।
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें।
शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं।
भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें।
भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें।
भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है। 
भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें।

Related posts

Covid-19 cases in 24 hrs cross 10,000-mark; India 4th worst-hit

Devender Mahto

Jharkhand last phase polling peaceful, 70.83% turnout

Devender Mahto

World leaders mourn death of Pranab Mukherjee

Devender Mahto

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More