RRB Group D Exam Phase 3 Dates: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा (RRB Group D Admit Card) के तीसरे चरण के मद्देनजर सिटी व डेट की जानकारी को साझा कर दिया गया है. इस बाबत अधिकारिक वेबसाइट पर लिंक को एक्टिव कर दिया गया है. बात दें कि आरआरबी ग्रुप डी के तीसरे चऱण की परीक्षा का आयोजन 8 से 19 सितंबर 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड को परीक्षा की तिथि से तीन से चार दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे.
आरआरबी ग्रुप डी के तीसरे चरण की परीक्षा पूरे भारत के अलग अलग अलग शभरों में आयोजित की जाएगी. बता दें कि अभी रेलवे ग्रुप डी के दूसरे चरण की परीक्षा जारी है जो कि 8 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी. गौरतलब है कि पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से 25 अगस्त के बीच आयोजित की गई है. इस परीक्षा के जरिए ग्रुप डी के 1.3 लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी. वहीं इस भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के आगे के चरणों के शेड्यूल की जानकारी बाद में समय समय पर जारी की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दिन उम्मीदवरों को अपना ओरिजिनल आधार कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है.